Tuesday, September 17, 2024
Blog

“शोहद-ए-करबला की याद में स्वैच्छिक, रक्तदान संगठन लहू बोलेगा द्वारा रक्तदान- महादान अभियान शिविर में 18 यूनिट रक्तदान सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची को समर्पित किया गया”लहू बोलेगा

आज मोहर्रम की पहली तारीख़ को “शोहद-ए-करबला की याद में एकरा मस्ज़िद चौक,मेन रोड़, रांची में रक्तदान-महादान अभियान शिविर का शुभारंभ हुआ।
जिसका उदघाटन रांची सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार,पूर्व डीडीसी हासिब अख़्तर (अध्यक्ष,जमीतुल इराकिया पंचायत, रांची) सैफुल हक़(इनकम टैक्स अधिकारी एवं महासचिव, जमीतुल इराकिया पंचायत, रांची) एवं लहू बोलेगा के नदीम खान के द्वारा हुआ.

रक्तदान-महादान अभियान शिविर में 18 यूनिट ब्लड रक्तदान हुआ एवं 5 यूनिट अतिरिक्त हाई बीपी, दवा खाने,होमोग्लोबिन कम होने की वजह से रिजेक्ट हुआ।
ज्यादातर रक्तदाता पहली बार रक्तदान किए,कुछ रेयर ब्लड ग्रुप भी आएं

सभी रक्तदाताओं को लहू बोलेगा के द्वारा जामुन और शीशम का पौधा दिया गया साथ ही नियमित रक्तदाताओं को रक्तदाता सम्मान मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।


सभी रक्तदाताओं को झारखंड सरकार द्वारा रक्तदाता सर्टिफिकेट दिया गया।

रक्तदान-महादान शिविर में रांची के सबसे बड़े और पुराने धौताल अखाड़ा के प्रमुख ख़लीफ़ा पप्पू गद्दी के द्वारा टेंट लगवाना का सहयोग रहा,धौताल अखाड़ा के द्वारा जल्द रक्तदान शिविर भी लगेगा।

मोहर्रम की पहली तारीख़ से एक महीनें तक रांची के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के कुछ उपयुक्त जगहों पर सभी सामाजिक संगठनों,पंचायतों, मोहर्रम कमेटियों से अपील कर रक्तदान-महादान शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिम्मेदार बनें,रक्तदान करें,जीवन बचाने में सहायता करें अभियान पर अगस्त तक यह अभियान जारी रहेगा।

पहला रक्तदान शिबू चौधरी और अंतिम शाहिद अय्यूबी ने किया।

रक्तदान करने में मो फ़िरोज पिंटू,मो करीम खान,एकराम खान,रोहित बर्णवाल,डॉ दानिश रहमानी,मो मुर्शिद,तौसीफ़ खान,मो ख़ालिद अनवर,शोहेब अख़्तर,दानिश अंसारी,मो शाहजादा,रिषभ सरकार,जुग़ैर खान,इरफ़ान अंसारी,सूर्यश राज,मो इमरान ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम में नदीम खान,शम्स तबरेज़,अकरम राशिद,साज़िद उमर,इंजीनियर शाहनवाज अब्बास,डॉ दानिश रहमानी,नसीम खान, राकेश कुमार बंटी,सैफ़ हैदरी,मो फ़हीम,मो कमरान,अधिवक्ता रमज़ान रज़ा क़ुरैशी, एनातुल्लाह अंसारी बड़े,मो आसिफ़,मोख्तार अंसारी,अतिकुर रहमानआदि शामिल थे।

–स्वैच्छिक रक्तदान संगठन लहू बोलेगा, रांची–
(नदीम खान,संस्थापक द्वारा जारी)

Leave a Response