Tuesday, October 8, 2024
Ranchi News

अंजुमन इस्लामिया कि बैठक में सदस्यों ने कहा कॉलेज नियमों की अनदेखी कर गर्वनिंग बॉडी का चयन किया

रांची: अंजुमन इस्लामिया के ओहदेदारों और मजलिस ए आमला(कार्यकारणी सदस्य) की बैठक हुई। अध्यक्ष हाजी मोख्तार की अनुपस्थिति में कार्यकारणी सदस्य शाहीद अख्तर टुकलू की सदारत में हुई बैठक में मौलाना आजाद कॉलेज की गर्वनिंग बॉडी का गठन किए जाने पर नाराजगी जतायी गई। सदस्यों ने कहा कि कॉलेज ने नियमों की अनदेखी कर गर्वनिंग बॉडी का चयन किया है। गर्वनिंग बॉडी का चयन करने से पहले न तो अंजुमन इस्लामिया की टीम से सहमति ली गई है और न ही हायर मुस्लिम एजेकुशन सोसाइटी से। बैठक में तय किया गया कि अनाधिकृत रूप से गठित किए गए गर्वनिंग बॉडी को भंग करने के लिए अंजुमन इस्लामिया मौलाना आजाद कॉलेज और रांची विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर मांग करेगी। बैठक में ईदगाह मस्जिद कमेटी का भंग कर दिया गया है। नए सिरे से ईदगाह मस्जिद कमेटी का गठन करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है। महासचिव मो तारिक हुसैन ने बताया कि बैठक में स्टडी सेंटर, जामा मस्जिद और ईदगाह के डेवलपमेंट पर भी प्रस्ताव पारित किया गया है। बैठक में अयूब राजा खान, वसीम अकरम, मो नजीब, मो लतीफ, नूर आलम, जावेद अख्तर, नदीम अख्तर आदि लोग शामिल थे।    
अस्पताल समेत सभी विंग में कार्यकारणी सदस्य होंगे शामिल
अंजुमन इस्लामिया की सभी शाखाओं में हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत यह तय किया गया कि अंजुमन इस्लामिया अस्पताल समेत सभी शाखाओं की जेली कमेटी में मजलिस ए आमला के सारे सदस्य भी रहेंगे। इसके अलावा बैठक में शाहीद अख्तर टुकलू को लीगल सेल और मो लतीफ को स्टडी सेंटर का कनवेंर बनाया गया है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने दोनों को मुबारकबादी भी दी।

Leave a Response