All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अंजुमन इस्लामिया में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, अध्यक्ष के ऊपर घोटालों की बौछार, इफ्तार से लेकर ज़कात फंड में भी घोटाले की आंच

Share the post

रांची : अंजुमन चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो हो गया है! अंजुमन इस्लामिया रांची के महासचिव डॉ तारिक़ हुसैन ने कहा कि अध्यक्ष मोख्तार अहमद कुछ लोगों के बल पर अंजुमन हॉस्पिटल पर नाजायज़ कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं! वह जेल में इफ्तार भेजनें के नाम पर वाउचर में भारी घोटाला कर रहे हैं! जब से उनके घोटाले उजागर हुए हैं वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं! उक्त बातें अंजुमन मुसाफिरखाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ तारिक़ हुसैन ने कही!

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सदर मोख्तार अहमद अंजुमन इस्लामिया रांची के बायलॉज़ के विपरीत कार्य कर रहे हैं! वह मनमानी कर अंजुमन के तहसीलदार से बिना हिसाब के नगद लाखों रूपये ले गए हैं! अमला के वरिष्ठ सदस्य शाहिद अख्तर टुकलू ने बताया की मोख्तार अहमद ने ज़मीन माफिया से सांठ-गांठ कर कांटाटोली में मौलाना अंजुमन इस्लामिया का छह एकड़ ज़मीन का खेला करवा दिया है! अंजुमन में ज़कात फंड के नाम पर भी खूब खेला हो रहा है! हॉस्पिटल में अंजुमन के जीते हुए लोग नहीं बल्कि ठेका-टेंडर, दवा दुकान और पैथोलॉजी की चाह रखने वाले लोगों की जमावड़ा लगा है! सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि महासचिव रहते हुए मोख्तार अहमद ने कभी हिसाब किताब नहीं दिया है! उन्होंने नये महासचिव को भी ढाई साल में महासचिव पद का चार्ज नहीं दिया है और नहीं शेष मद की राशि नये महासचिव को सौंपी है! उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद ने कहा कि मुस्लिम समाज के विभिन्न पंचायत, संघठन, तंज़ीमों और उलेमा की बैठक में लिए गए निर्णयों की भी अनदेखी मोख्तार अहमद कर रहे हैं! वह अपने निजी स्वार्थ के लिए अंजुमन इस्लामिया के विभिन्न सम्पतियों को लूटने और लूटवाने का काम कर रहें हैं जिसे सफल नहीं होने दिया जायेगा!

सदस्यों ने कहा कि मौलाना आज़ाद कॉलेज में बहाली के नाम पर बड़ा खेला करने की कोशिश की गई थी और पिछले दरवाजे से अवैध शासी निकाय का भी गठन कर लिया गया था, जिसे रांची विवि ने असफल कर दिया! वक्ताओं ने दुहराया की समय पर अंजुमन का साफ सुथरा चुनाव कराया जायेगा और जल्द ही चुनाव संयोजक के नाम की घोषणा की जायेगी! प्रेस कॉन्फ्रेंस में महासचिव तारिक़ हुसैन, उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद के अलावा सदस्यों में मोहम्मद नजीब, मोह वसीम, शहीद अख्तर टुकलू, शाहीन अहमद व नदीम अख्तर मौजूद थे!

Leave a Response