सहाफ़ी एसोसिएशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन, रोजेदारों ने इफ्तार पार्टी में अमन व शांति राज्य की तरक्की के लिए मांगी दुआ
रोजेदारों ने इफ्तार पार्टी में अमन व शांति राज्य की तरक्की के लिए मांगी दुआ
रांची : प्रदेश में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के उद्देश्य से रांची के सहाफी, एसोसिएशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने आज कडरू स्थित जामीया बैंक्वेट हॉल में रमजान के अवसर पर रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार पर आमंत्रित किया। दावत-ए-इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदारों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। मगरिब की अजान पर सभी ने एक साथ रोजा खोला। इफ्तार के बाद नमाज में देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का महौल कायम रहने की दुआ मांगी। कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली।
आयोजन कमेटी के शाहीन अहमद, सैयद रमीज, शारीफ इब्राहिम, इमरान, आसिफ नईम, आदिल रशीद ने बताया कि सहाफ़ी एसोसिएशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा यह पहला कार्यक्रम है। लगभग आठ दस वर्ष के बाद इस तरह का आयोजन कमेटी के सदस्यों के सहयोग से हो रहा है।
इसमें रांची और आस पास के मुस्लिम पत्रकार सहित समाज के गणमान्य लोग इफ्तार में शामिल हुए। आयोजन में गुलाम शाहिद, मो शकील, मो मुकर्रम, दानिश अयाज, मो इमरान, मो मेराज, आमिर हसन बाबू, मो कमरान, असफर, मो नौशाद, आदि पत्रकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डीआईजी नौशाद आलम, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राज कुमार मेहता, ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, कोतवाली डीएसपी प्रकाश साय,डीएसपी सीसीआर राम समद ने संयुक्त रूप से कहा कि माह ए रमजान एकता व भाईचारगी की सीख देता है। हमें मिल जुलकर सभी त्योहार मनाना चाहिए और हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकील उर रहमान ने कहा कि इफ्तार से आपसी मोहब्बत और भाईचारा का माहौल बनता है।
इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। रांची सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार, हॉपवेल हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर शाहबाज आलम, डॉक्टर फरहान, डॉक्टर असलम परवेज ने कहा कि रमजान का महीना पाक महीना है। सब लोग आने वाले त्योहार ईद को मिल जुल के मनाएं।
इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सह सचिव रत्न लाल, पत्रकार गौतम चौधरी, अंजुमन महासचिव डॉक्टर तारिक, मुस्तकीम आलम, मजलिस मुशाविरत के खुर्शीद हसन रूमी, पत्रकार शाहीन अहमद, पत्रकार सैयद रमीज, पत्रकार शारिफ इब्राहिम, पत्रकार मो फहीम,पत्रकार गुलाम शाहिद, पत्रकार आसिफ नईम, पत्रकार मो नौशाद, पत्रकार एम एम राही, पत्रकार मो गफ्फार, पत्रकार मो सईद, पत्रकार जावेद खान, पत्रकार मोहसिन, मो रहमतुल्लाह, पत्रकार आदिल रशीद,मो मुकर्रम, दानिश, मो इमरान, राशिद इमरान, अस्फर नवाज, नौशाद, मो कमरान समेत सभी प्रेस संस्था के पत्रकार शामिल थे।