Blog

सहारा इंडिया व ननबैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे जल्द भुगतान नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा : विजय सिंह

Share the post

झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच रांची के बैनर तले पुराना विधानसभा मैदान से खून पसीने के जमा पैसे केंद्र व राज्य सरकार को जल्द भुगतान करना होगा, मेहनत के जमा पैसे नहीं दिलाने वाली सरकार की खैर नहीं, जमा पैसा शुद सहित लेकर रहेंगे जैसे आक्रोशपूर्ण नारे के साथ न्याय दो मार्च निकालकर मुख्यमंत्री के समक्ष जन प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई। आंदोलन को समर्थन देने तीसरा मोर्चा के घटक पार्टी संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के अलावे थर्ड फ्रंट के कई वरिष्ठ नेता बैनर लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे । कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सहारा इंडिया समेत दर्जनों ननबैंकिंग कंपनी में जमा पैसे शुद सहित जल्द भुगतान करे नहीं तो जमाकर्ताओं को बड़ी संख्या में संगठित कर आंदोलन तेज किया जाएगा। सरकार की लापरवाही का परिणाम है कि ननबैंकिंग कंपनियां झारखंड के अरबो रुपए हड़प कर बैठी है । उन्होंने भारत सरकार की इकाई सेबी द्वारा जप्त राशि को क्लियर करने तथा कंपनियों की डिपॉजिट मनी व संपत्ति को बेचकर जल्द पैसे भुगतान करने की गारंटी करें नहीं तो गांव से लेकर रांची और दिल्ली तक आंदोलन किया जाएगा। श्री सिंह ने आगामी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि भुगतान शुरू नहीं हुई तो घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन राज्य मुख्यालय में करने की चेतावनी दी है । कार्यक्रम को झारखंड आंदोलनकारी सह थर्ड फ्रंट के कोषाध्यक्ष अब्दुल खालिक, दल के केंद्रीय नेता नील जस्टिन बेक, झारखंड आंदोलनकारी नेता श्याम सुंदर बडाईक, शिवचंद मांझी, शिवप्रसाद साहू, बंदे भगत, पुष्पा उरांव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने संबोधन में सरकार को कटघरे में खड़ा किया और मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो आर पार की लड़ाई की बात कही । कार्यक्रम के उपरांत सहारा इंडिया, एपीलाईन, साईं प्रकाश, पल्स, बेसिल, विश्वामित्र, वेलफेयर समेत दर्जनों कंपनी में जमा पैसे की भुगतान संबंधी मांग-पत्र के साथ जमाकर्ताओं द्वारा भरे गये करीब 5000 विवरणी पर्ची को मुख्य सचिव के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भारत सरकार व मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को भेजी गई । कार्यक्रम में अब्दुल खालिक, नील जस्टिन बेक, बांदे भगत, बिगू खलखो, मांगा उरांव, कयूम अंसारी, सुखदेव कुमार, आदित्य सिंह, शिव प्रसाद साहू, बसंत बडाईक, पुष्पा उरांव, कमला देवी, सविता देवी, सुषमा उरांव, छोटी उराँव, विक्की मिंज के अलावे भारी संख्या में राज्यभर से महिला-पुरुष उपस्थित थे ।

भवदीय-
पंकज मिश्रा, दल के वरिष्ठ नेता सह मीडिया प्रमुख थर्ड फ्रंट, रांची, झारखंड।

दिनाँक 11/07/2015

Leave a Response