आईसीआईसीआई बैंक ने आईआईएम रांची में खोली नई शाखा
रांची: आईसीआईसीआई बैंक ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रांची में शाखा खोली है। बैंक की यह 20वीं शाखा एटीएम से सुसज्जित है। आईआईएम रांची के निदेशक डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने शाखा का उद्घाटन किया। यह शाखा बचत और चालू खाते, व्यापार और विदेशी मुद्रा सेवाएं, सावधि और आवर्ती जमा, ऋण- व्यवसाय ऋण, गृह ऋण, व्यक्तिगत ऋण, ऑटो ऋण और स्वर्ण ऋण सहित खातों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है, साथ ही निवासी और अनिवासी भारतीयों को रेमिटेन्स और कार्ड सेवाएं भी प्रदान करती है। शाखा के अपने परिसर में लॉकर सुविधा भी उपलब्ध है। यह सोमवार से शुक्रवार और महीने के पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित होती है।
शाखा टैब बैंकिंग सुविधा भी प्रदान करती है, जिसके तहत बैंक का कर्मचारी टैबलेट डिवाइस के माध्यम से ग्राहक के घर पर लगभग 100 सेवाएं उपलब्ध कराता है। इन सेवाओं में खाता खोलना और सावधि जमा (एफडी), चेक बुक अनुरोध, ई-स्टेटमेंट तैयार करना और पता बदलना आदि शामिल हैं।
आईसीआईसीआई बैंक के पास झारखंड में लगभग 80 शाखाओं और 190 से अधिक एटीएम और कैश रिसाइकिलिंग मशीनों (सीआरएम) का नेटवर्क है।