All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

रांची में हिमालयन कॉन्क्लेव 2025 में जुटेंगे 25 से अधिक प्रसिद्ध पर्वतारोही, जलवायु परिवर्तन और साइबर सुरक्षा पर होंगी चर्चा

oplus_3145728
Share the post
oplus_3145728

रांची : झारखंड की धरती मे इस बार कुछ बड़ा होने जा रहा है। हिमालयन कॉन्क्लेव 2025 – एवरेस्ट समिट 3.0 का आयोजन 3 और 4 अगस्त को शौर्य सभागार जैप-1, रांची में होने जा रहा है। यह बाते प्रेस कांफ्रेंस आई 3 फाउंडेशन संस्थापक राजीव गुप्ता, वन विभाग से अशोक कुमार,, परितोष उपाध्याय, रविरंजन, विश्वनाथ, सुरेश साइबर पीस, चीफ टेक्निकल ऑफिसर ने सयुंक्त रूप से कहा. उन्होंने कहा की यह आयोजन साहस, प्रेरणा और नेतृत्व की कहानियों से भरा रहेगा। इस दो दिवसीय आयोजन का संचालन आई 3 फाउंडेशन कर रहा है, जिसमें साइबरपीस और वन विभाग, झारखंड सरकार भागीदार हैं।इस बार की कॉन्क्लेव की सबसे खास बात होंगी छोज़िन आंगमो, जो 100% दृष्टिबाधित भारतीय महिला हैं और जिन्होंने 19 मई 2025 को माउंट एवरेस्ट फतह किया।

oplus_3145728

उनके साथ मंच साझा करेंगे कई प्रेरणादायक नाम जैसे: जमलिंग तेनजिंग नॉर्गे लेखक और तेनजिंग नॉर्गे के पुत्र,सत्यरूप सि‌द्धांत दुनिया के सबसे युवा पर्वतारोही जिन्होंने 7 समिट और 7 ज्वालामुखी फतह किए,देबराज दत्ता – अनुभवी पर्वतारोही और उ‌द्यमी, शरद कुलकर्णी, सत्यदीप गुप्ता, रुद्र प्रसाद सहित कई और पर्वत योद्धा रहेंगे. 3 अगस्त को शाम 4:00 से 7:30 बजे तक, आईएमएफ माउंटेन फिल्म फेस्टिवल होगा, जिसमें देश के 10 राज्यों से 14 पुरस्कार विजेता फिल्में दिखाई जाएंगी ये फिल्में हमारे पर्वतीय क्षेत्रों की आत्मा को छूती है. 4 अगस्त को सुबह 9:30 से शाम 6:30 बजे तक, मुख्य सम्मेलन में संघर्ष, नेतृत्व और बदलाव की असली कहानियां साझा होंगी। यह आयोजन छात्रों, युवा साहसिक प्रेमियों (डर लीडर्स आर नीति-निर्माताओं के लिए एक बड़ा अवसर है। आई 3 फाउंडेशन के संस्थापक राजीव गुप्ता ने कहाः “यह सिर्फ एक सम्मेलन नहीं, एक आंदोलन है। हम चाहते हैं कि झारखंड के लोग इन असली हीरोज से सीखें कैसे गिरकर फिर उठना है, कैसे पहाड़ की तरह अडिग रहना है और कैसे ऊँचाइयों को छूना है।”

Leave a Response