एनआईपीएम – रांची चैप्टर का सदस्यता अभियान, गति प्रदान करने के लिए सीसीएल में हेल्प डेस्क स्थापित किया
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (एनआईपीएम) – रांची चैप्टर के द्वारा सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में बुधवार को वर्ष 2024 के लिए चल रहे सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया गया जिसमें सीसीएल अधिकारीयों एवं कर्मियों ने बढ़-चढ़कर शामिल हुए | ज्ञातव्य हो की एनआईपीएम, देश का एक प्रमुख संगठन है, जो मानव संसाधन के क्षेत्र में काम करने वाले पेशेवर एवं विद्यार्थियों, दोनों के लिए एक मंच प्रदान करता है | वर्तमान परिवेश में एनआईपीएम इस क्षेत्र में नेटवर्किंग और करियर विकास को भी बढ़ावा देने भी अवसर प्रदान करता है ।
आगामी 15 मार्च को एनआईपीएम का स्थापना दिवस मनाया जायेगा जिसके उपलक्ष में 01 मार्च से 31 मार्च 2024 तक विशेष सदस्य्ता अभियान चलाया जा रहाहै, जिसमे मेंबरशिप फीस में 50% छूट के साथ लाइफ टाइम मेंबर बनाने विशेष अवसर है | इसके लिए इच्छुक व्यक्ति एनआईपीएम की वेबसाइट (https://www.nipm.in) पर जाकर स्वयं भी सदयस्ता ग्रहण कर सकते है या सीसीएल में संपर्क कर सकता है |
एनआईपीएम मानव संसाधन क्षेत्र के पेशेवरों को उद्योग विशेषज्ञों से जुड़ने और क्षेत्र में नवीनतम रुझानों और बदलाव पर अपडेट रहने के लिए सभी सदस्यों को अवसर प्रदान करता है। एनआईपीएम के विभिन्न चैप्टरों द्वारा नियमित रूप से देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम, कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित की जाती है जिसमे सदस्य सम्मिलित होकर अपना ज्ञानवर्धन कर सकते है |
आज इस दिशा में आगे बढ़ते हुए एवं सदस्य्ता प्रक्रिया को और भी सुगम बनाने हेतु आज रांची चैप्टर के अध्यक्ष , सीसीएल के निदेशक कार्मिक श्री हर्ष नाथ मिश्र के मार्गनिर्देशन में विशेष हेल्प डेस्क स्थापित किया गया | सभी नए सदस्यों को वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया | इस अवसर पर रीजनल वाईस प्रेसिडेंट (पूर्वी क्षेत्र) श्री संजय ठाकुर, रांची चैप्टर के सचिव श्री संजय, उपाध्यक्ष श्री शाहिद जमाल, रांची चैप्टर सह सचिव श्री हिमालय एवं अन्य उपस्थित थे ।