लिटिल एंजल्स स्कूल में आयोजित हस्तकला एवं विज्ञान प्रदर्शनी ने बच्चों व अभिभावकों को किया आकर्षित


विद्यार्थी के लिए विद्यालय पढ़ाई के साथ प्रतिभा निखारने का उपयुक्त स्थान:मसूद

रांची: आज दिनांक 1 फरवरी 2025 दिन शनिवार को लिटिल एंजल्स हाई स्कूल पुंदाग रांची में हस्तकला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 5 से 10 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अलग-अलग विषयों जिसमें विज्ञान, भूगोल, कंप्यूटर, हस्तकला, वाणिज्य, इतिहास आदि विषयों से संबंधित विचारों व तथ्यों को कलात्मक तथा रचनात्मक रूप में प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि अरीशान एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसाइटी की चेयरमैन कहकशा मसूद एवं स्कूल के निदेशक मसूद कच्छी ने किया। इस दौरान कक्षा-5 से दस तक के अभिभावक गोष्ठी होने के कारण अभिभावक गणों ने भी अपने नौनिहालों की कला प्रतिभा व विचारों को करीब से निहारा। तथा सभी ने विद्यार्थियों की क्रियात्मक सोच की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर पधारे मुख्य अतिथियों ने भी विद्यार्थियों द्वारा दर्शाएं गए सभी प्रदर्शनों का एक-एक करके गहराई से आकलन किया तथा कहा कि जिस देश की आने वाली पीढ़ी ऐसी उच्च एवं क्रियात्मक सोच वाली हो उसे शिखर तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।

इस प्रदर्शनी पर स्कूल के निदेशक मसूद कच्छी लगातार नजर बनाए रहे तथा उन्होंने सभी विद्यार्थियों व उनके सहयोगी शिक्षक अभिभावकों के सहयोग पर संतुष्टि व्यक्त की तथा कहा कि स्कूलों में ऐसे प्रदर्शन होते रहने चाहिए जिससे विद्यार्थियों को बहुमुखी विकसित होने का अवसर प्राप्त होता है। अरीशान एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसाइटी की चेयरमैन कहकशा मसूद ने कहा प्रत्येक विद्यार्थी के लिए विद्यालय पढ़ाई के साथ प्रतिभा निखारने का उपयुक्त स्थान होता है। इसलिए विद्यार्थी विद्यालय में बिताए गए समय का सदुपयोग करें। प्रदर्शनी में बच्चों को प्रोत्साहन करने के लिए उनके द्वारा लगाए मॉडलों को मुख्य अतिथि के द्वारा चयनित कर पुरस्कार दिया गया।

प्रदर्शनी में शामिल बच्चों के अभिभावकों ने कहा मैंने अपने बच्चों को इस प्रदर्शनी में भाग लेते हुए देखा और यह मेरे लिए गर्व का पल है। बच्चों ने बहुत ही शानदार तरीके से विज्ञान एवं हस्तकला को प्रस्तुत किया। ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राज दिलशाद खान, नीलोफर जहां परवीन, जैनब, सुशीला देवी, सोनी कुमारी, सिमरन, अमित कुमार, अबुजर, नेहा समेत स्कूल परिवार के लोग थे।

