Jharkhand News

राँची लोकसभा में संयुक्त मुस्लिम संगठन के उम्मीदवार होंगे हाजी जाकिर अंसारी

Share the post

मुजफ्फर हुसैन, ब्यूरो:-

ऑल झारखंड एकता मंच के बैनर तले हिरात मैरिज हॉल इरबा में कोर कमेटी की बैठक आयोजित किया गया. समुचित झारखण्ड में इंडिया गठबंधन के तरफ से मुस्लिम प्रत्याशी नहीं दिये जाने के खिलाफ मुस्लिम बुद्धिजीवि वर्ग चुनाव लड़ने का एलान किया. झारखण्ड की 14 लोक सभा सीट से एक भी सीट में किसी अल्पसंख्यक को प्रत्याशी नही बनाए जाने से अल्पसंख्यकों में कांग्रेस के प्रति भारी नाराजगी व्याप्त है. अल्पसंख्यक अपना अलग राह तलाशने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी को लेकर गुरुवार को विकास नेवरी में तथा शुक्रवार व सोमवार को रातू फूटकल टोली और मंगलवार को हिरात मैरिज हॉल इरबा में कोर कमेटी गणमान्य लोगों की उपस्थिती में बैठक हुई.

राँची लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के खिलाफ कोर कमिटी द्वारा विचार विमर्श के बाद हाजी जाकिर अंसारी के नाम पर मुहर लगी. जिसपर अन्य प्रस्तावित उम्मीदवारों ने समर्थन किया. इंडिया गठबंधन ने झारखंड ही नही देश के कई राज्यों से मुस्लिम उम्मीदवार नही दिया है, वहीं झारखंड चल रही महागठबंधन सरकार में मुस्लिम समुदाय के न्याय, अधिकार,रोजगार, उर्दू, मदरसा से जुड़े मसले भी हल नही हुए है. कोर कमिटी ने गिरिडीह, गांडेय उपचुनाव में खड़े मुस्लिम प्रत्याशी सहित धनबाद, चतरा, कोडरमा लोकसभा में खड़े हुए मुस्लिम उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार एवं प्रसार करेगी साथ ही लोहरदगा, दुमका, राजमहल, हाजारीबाग में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के विरोध में समाज के लोगों के पास जाएंगी. बैठक में ऑल झारखंड एकता मंच के अध्यक्ष असफाक खान, सचिव मुंतजिर अहमद रजा, आमया संगठन अध्यक्ष एस अली, झारखण्ड आंदोलनकारी सह झामुमो नेता आजम अहमद, मुस्तफा अंसारी, शाहिद अय्यूबी,
पूर्व जिला परिषद ऐनुल हक, प्रखंड अंजुमन रातू अध्यक्ष अतउल्लाह अंसारी, अंजुमन मरकजी कमिटी इरबा अध्यक्ष इम्तियाज ओहदार, नेशनल मोमिन कांफ्रेंस जिला अध्यक्ष जाकिर अंसारी, इरबा यूथ अध्यक्ष नईम अंसारी उर्फ हुमायूं, मौलाना अतहर इमाम, हैदर अंसारी, सलीम अंसारी, खालिक खान, नईम अख्तर आदि शामिल थे।

Leave a Response