Saturday, October 5, 2024
Blog

मरहबा ह्यूमन सोसाइटी के अध्यक्ष बने हाजी नूर,नेहाल अहमद सचिव

हाजी नूर सदर ,नेहाल अहमद सचिव बने,
मरहबा ह्यूमन सोसाइटी की जरूरी मीटिंग अधिवक्ता ज़फ़र इक़बाल के आवास खोरा टोली में हुई जिसमे मुख्य रूप से कमिटी की पुरानी टीम को भंग कर नई टीम का गठन किया गया।चुनाव कन्वेनर अफशारूल आब्दीन ने पुरानी कमिटी को भंग करते हुए नए कमिटी में सदर ,नायब सदर,सेक्रेट्री,ज्वाइंट सेक्रेटरी,और ट्रेजरर का चुनाव सभी की सहमति से किया गया जिसमे हाजी नूर अहमद सदर,शमशाद अनवर नायब सदर,नेहाल अहमद सेक्रेट्री , कैसर एजाज़ ज्वाइंट सेक्रेटरी,जबकि नजमुल आरफीन को ट्रेजरर,चुना गया। इस मौके पर सदर हाजी नूर अहमद ने सोसाइटी की बेहतरी के लिए सभी को मिलजुल कर काम करने की बात कही जबकि सचिव नेहाल अहमद ने कहा की इस कमिटी का कार्यकाल दो साल के लिए है और इन दो सालों में कमिटी अपने फिर से रोटी बैंक की शुरुआत करेगी साथ ही , साथ ही सोसाइटी रमज़ान कीट,हज ट्रेनिंग कैंप,का आयोजन लगातार करती रहेगी, नायब सदर शमशाद अनवर ने कहा की पद कोई अहमियत नहीं रखती सब एक टीम है और एक टीम बन कर काम करने की जरूरत है,ज्वाइंट सेक्रेटरी कैसर एजाज़ ने कहा की मरहबा 2008 से इंसानियत की सेवा करते आ रही है जिसे और बेहतर तरीके से किया जायेगा,सोसाइटी समाज में फैल रहे नशे की बुरी आदतों से छुटकारा दिलाने में नशा करने वालों का काउंसलिंग कर नशे की दल दल से बाहर निकलने में मदद करेगी,
इस मौके पर सोसाइटी के मेंबर जियाउद्दीन साबरी,आलम खान,हाजी शाहिद परवेज,हाजी मूसा मल्लिक,फिरोज़ आलम,अधिवक्ता ज़फ़र इक़बाल, मो शमीम, मो जमील, मो फारूक,तारीक सगीर, परवेज़ अकरम,जहांगीर आलम, तलहा तनवीर हैदरी, शेख अनीस,के अलावा सोसाइटी के तमाम मेंबरान मौजूद थे,

Leave a Response