Saturday, July 27, 2024
Ranchi Jharkhand News

रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का भव्य स्वागत

झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने किया रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का भव्य स्वागत

रांची। पुरानी चीजें ,पुरानी तस्वीरें, पुरानी यादों को संजोग कर रखने से आने वाली पीढ़ी याद रखती है। एकजुटता में ही ताकत है और इसी से विकासोन्मुखी कार्य होते हैं। वक्त बातें रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को अपने आवास में आयोजित भव्य सम्मान समारोह के दौरान संबोधित कर रहे थे। मुजीब कुरैशी ने कहा कि टीम खिदमत जिस तरह से अपना घोषणापत्र लेकर आई है , जिसे 138 मतदाताओं ने विश्वास के साथ चुना है, जनता की उम्मीदें हैं उस पर टीम को कम करनी होगी, यह आप लोगों के लिए चुनौतियां भी है। तीन सालों में इसको करके दिखाना है । साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा यह विचार जिस पर आप सब ध्यान दीजिएगा, कि दरगाह कमेटी का जो बायलॉज है उसमें कुछ सुधार कर नए सिरे से मजबूती के साथ बनाएं ताकि मदरसा, मस्जिद, सामाजिक संगठनें जो दस साल पुराना रजिस्टर्ड है, या फिर 30 सालों से लगातार समाज के बीच काम करते चला आ रहा है उसे थोड़ा जा सके, ताकि विस्तार हो। मुस्लमानों के बीच ग्रुप बनाकर आपस के लोगों को बांटने वाले को तरजीह न दें। निवर्तमान पार्षद पप्पू गद्दी देने कहा कि नवनिर्वाचित कमेटी के सामने समय कम और काम बहुत ज्यादा है। कोशिश होगी कि यह लोग सभी काम करेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अयुब गद्दी ने कहा कि जो काम जनता ने हम पर सौंपा है उसे पूरा किया जाएगा, हमारा जो घोषणा पत्र है उसे भी हम पूरा करने की कोशिश करेंगे , जो चीजें छूट गई है उसे भी जोड़ने का प्रयास करेंगे। शिक्षा को बढ़ावा देना हमारी कमेटी की प्राथमिकता में है। उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देना हमारी टीम खिदमत का पूरा जोर रहेगा । इसके अलावा भी जो वादे हमने किए हैं, उसे भी हम लोग सामूहिक रूप से पूरा करेंगे। सह सचिव मोहम्मद सादिक ने कहा कि समय कम और काम बहुत ज्यादा है।अभी जश्न ए ईद मिलादुन्नबी और सलाना उर्स ए मुबारक भी है सभी की तैयारियां करनी है, समय कम है। हम लोगों ने जो अपने घोषणापत्र में कहा था की शिक्षा को बढ़ावा देंगे , गरीब बेटियों की शादी करवाएंगे और इसके लिए जो हमारा मैरिज हाल है उसे भी उपलब्ध कराया जाएगा, इसकी शुरुआत हम लोगों ने कर दिया है, पहली शादी एक बेटी की हुई है। अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी मुख्तार ने कहा की नवनिर्वाचित कमेटी से न सिर्फ 138 लोगों की उम्मीदें है बल्कि झारखंड के लोगों की उम्मीदें जुड़ी हुई है , और सभी आपकी ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है, उम्मीद करते हैं कि आप सभी की उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। मंच संचालन मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद और धन्यवाद ज्ञापन जमीयतुल कुरैश पंचायत के अध्यक्ष गुलाम गौस पप्पू ने किया। मौके पर दरगाह कमेटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष अयुब गद्दी, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, बेलाल अहमद, महासचिव जावेद अनवर, सह सचिव मोहम्मद सदीक , जुल्फिकार अली भुट्टो , कार्यकारिणी सदस्यों में शहजाद बबलू, सरफराज गद्दी संपा,साजिद उमर, अब्दुल खालिद, एजाज गद्दी, नोमिनेट सदस्य सह निवर्तमान पार्षद नसीम गद्दी व कमेटी के कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इनके अलावा जमीयतुल कुरैश पंचायत के अध्यक्ष गुलाम गौस कुरैशी पप्पू , महासचिव परवेज कुरेशी , उपाध्यक्ष अफरोज लड्डन सहित झारखंड पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव महाताब आलम, नौशाद कुरेशी , आदिल कुरेशी, मुमताज कुरैशी, अकबर कुरैशी ,समीम कुरैशी,सद्दाम कुरेशी फरहाद कुरैशी, अवैस कुरैशी, सरफराज कुरैशी , हसीब अंसारी, मुस्तफा, हाजी मिनहाज, नौशाद , राजू खान, आशिक कुरेशी, सद्दाम कुरेशी , गुड्डू ,जाकिर, अफजल कुरैशी, चांद सहित कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला,इदरीश काॅलोनी, पुरुलिया रोड, सुल्तान काॅलोनी से भी कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Response