दिल्ली के प्रसिद्ध करीम्स होटल का बरियातू में हुआ भव्य उद्घाटन
मुगलई खाने का मजा अब रांची में
रांची : दिल्ली के प्रसिद्ध करीम्स होटल का बरियातू में भव्य उद्घाटन बरियातू एसआरके कॉम्प्लेक्स आलम हॉस्पिटल के पास किया गया। करीम्स होटल का उद्घाटन कांके विधायक सुरेश बैठा ने किया,उद्घाटन के मौके पर बैंड बाजा से ग्राहकों का स्वागत किया गया,विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि ग्राहक रांची में रहकर दिल्ली -6 का मजा ले सकते हैं। यहां स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन पकाने की बेहतरीन कला मुगलों के संरक्षण में विकसित और परिपूर्ण हुई। जो लोग शुद्ध भोजन के शौकीन हैं, वे करीम बरियातू,रांची जाएँ और स्वादिष्ट मुगलई भोजन की अपनी इच्छा पूरी करें। करीम बरियातू रांची, जो 1913 में स्थापित करीम रेस्तरां दिल्ली का हिस्सा है, सदियों से परिष्कृत किए गए मुगलई व्यंजनों की बेहतरीन पेशकश करता है।
इस मौके पर करीम बरियातू के संचालक अमित मिश्रा ने कहा कि अब रांची के लोगों को दिल्ली -6 का मजा मिलेगा. यहां मटन सिक कबाब, मटन बर्रा ,मटन नाली निहारी, मटन स्टू ,मटन जहांगीरी, नूरजहां दम बिरयानी, मटन दम बिरयानी ,तंदूरी नान, तंदूरी बकरा समेत सारे मुगलई खाना ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि सुबह 12:00 से रात 11:00 बजे तक करीम खुला रहेगा ,साथ ही 6 किलोमीटर के रेडियस पर होम डिलीवरी की सुविधा भी ग्राहकों को दी गई है. जोमैटो और स्विग्गी के साथ भी करीम बरियातू का टाइअप है। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद कांके अब्दुल मजीद अखिलेश्वर शर्मा अहिल्या शर्मा समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे।