All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

ईद व सरहुल पर अग्रिम वेतन भुगतान करे सरकार : उर्दू शिक्षक संघ

Share the post

रांची, 19 मार्च 2025,
झारखंड राज्य ऊर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने प्रधान सचिव वित्त विभाग झारखंड सरकार को एक मांगपत्र सौंप कर ईद एवं सरहुल पर्व के मद्देनजर माह मार्च का वेतन अग्रिम भुगतान करने की अपील किया है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि इस्लाम धर्मावलंबी एवं आदिवासी समाज के दो सबसे महत्वपूर्ण पर्व ईद एवं सरहुल आगामी 31 मार्च एवं 1 अप्रैल को है। जिसे मनाने के लिए राज्य के सभी सरकारी कर्मी अपने वेतन पर ही आश्रित रहते हैं। राज्य के सभी संवर्ग के शिक्षकों यथा प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक सहित अन्य सभी राज्यकर्मियों का माह फरवरी में आयकर कटौती से लगभग वेतन समाप्त हो जाता है तथा मार्च एवं अप्रैल माह के वेतन भुगतान हेतु आवंटन नहीं होने के कारण वेतनादि भुगतान में काफी विलंब होता है। इसलिए शिक्षकों सहित सभी राज्य कर्मियों के माह मार्च का वेतन आवंटन के प्रत्याशा में अग्रिम भुगतान करने की महती कृपा की जाय, ताकि दोनों त्योहारों के आयोजन में कोई प्रतिकूल असर न पड़े और दोनों समुदाय के सरकारी कर्मी भी अपने पारिवारिक ज़िम्मेदारी को आसानी से निभा सकें।
केंद्रीय प्रवक्ता शहजाद अनवर ने बताया कि इस संबंध में मांगपत्र की प्रति मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री एवं शिक्षा मंत्री को भी दी गई है।

Leave a Response