सरकारी विद्यालय के छात्राओं ने अपने साथ साथ पूरे झारखंड का नाम रौशन किया है : उर्दू शिक्षक संघ


जीनत और बहामनी के कामयाबी पर हमें नाज़ है, की जायेगी हर संभव मदद : अमीन अहमद
ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी जीनत और बहामनी ने इंटर कला संकाय में स्टेट टॉपर बनकर सरकारी विद्यालय के साथ ही पूरे झारखंड का मान बढ़ाया है

राँची, 3 मई, 2024,
झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ, राँची जिला समिति द्वारा संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद के अगुवाई में जैक बोर्ड 2024 के इंटरमिडिएट, कला संकाय में स्टेट टॉपर जीनत परवीन तथा सेकेंड टॉपर बहामनी धान को संघ की ओर से मुबारकबाद पेश करते हुए सम्मानित किया गया।

जीनत परवीन के सतकनान्दु, कांके प्रखण्ड स्थित पैत्रिक आवास जाकर झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ द्वारा सम्मानित करते हुए जीनत को सामान्य ज्ञान की पुस्तक भेंट की गई साथ ही उनके माता – पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया किया गया।
झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के लिए ये गर्व की बात है कि जीनत परवीन, राजकीय + 2 उच्च विद्यालय, कांके, राँची और बहामनी धान, राजकीय एस० एस० + 2 उच्च विद्यालय, खूंटी के दोनों बच्चियों ने सरकारी विद्यालय में शिक्षा हासिल कर पूरे राज्य में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया है। जीनत परवीन के पिता साबिर अंसारी एक साधारण सब्जी विक्रेता हैं फिर भी उन्होंने अपने बेटी के पढ़ाई में बाधा उत्पन्न नहीं होने दिया।
झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने कहा कि जीनत और बहामनी ने सरकारी विद्यालय से पढ़कर ना सिर्फ सरकारी विद्यालय का मान बढ़ाया है बल्कि पूरे झारखंड में अपना नाम रौशन किया है। हमारा संघ उनके आगे की पढ़ाई एवं बेहतर उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए सहयोग करने के साथ साथ हर संभव मदद करने के लिए पेश पेश रहेगी।

अविश्वसनीय शैक्षणिक उपलब्धि हासिल करने के मौक़े पर जीनत परवीन के कांके प्रखण्ड स्थित आवास में उसके माता – पिता, दादा – दादी, अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद, मक़सूद जफ़र हादी, मो० फखरुद्दीन, शहज़ाद अनवर, मोख्तार अंसारी, इमरोज अंसारी, आलम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मौलाना अब्दुल हक़ीम, मुबारक हुसैन, मो० इस्माईल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल थे।
