वज्रपात से मौत हुए चारों युवकों के परिजनों क़ो दी गई सरकारी सहायता राशि
दुःख की घड़ी में परिजनों का सहायता करना अपने आप को सौभाग्य समझता हूं:सोमनाथ मुंडा
कांके(मोहसीनआलम):मछली मारने के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर मौत हुए चूट्टू गांव के मकसूदअंसारी,शाहिदअंसारी व आसिफ अंसारी केअलावा नेवरी गांव के सोयब अंसारी के परिजनों को बृहस्पतिवार क़ो सरकारी सहायता के रूप में तीन-तीन हजार रूपये की राशि कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा के हाथों सहायता स्वरूप दी गई,इस अवसर पर सोमनाथ मुंडा ने मृतक युवक के परिजनों को सांत्वना देते हुए पत्रकारों क़ो बताया कि मंगलवार की रात चारों युवकों का शव तुरूप नदी किनारे मृत अवस्था में शव मिला था,युवाओं की मौत वज्रपात के चपेट में आने से हुई थी,सभी युवक मछली मारने के लिए घर से निकले थे,मछली मारने के दौरान तेज वर्षा होने लगी तो चारों युवक एक पेड़ के नीचे जाकर ठहर गए,लेकिन कुदरत की कहर ने चारों युवकों की वहीं पर जान लें ली,जिस के बाद से मृतक के परिवार सहित पूरा क्षेत्र मातम और सदमे में डूबा हैं,वहीं उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मैंने अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए सरकार की सहायता राशि मृतक के परिजनों को देने का काम किया,मृतक परिवार के दुख की घड़ी में परिजनों का सहायता करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ,उसके लिए मैं ईश्वर का शुक्र अदा करता हूँ,वहीं उन्होंने परिजनों को बताया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली आपदा प्रबंधन की राशि भी दिलाने मैं अथक प्रयास करूंगा,मैं आप लोगों के इस दुख की घड़ी में साथ हूँ.इस दौरान मृतक युवक मकसूद अंसारी की गरीब माँ ने प्रमुख सोमनाथ मुंडा को अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि मेरा इकलौता कमाने वाला बेटा दुनिया से चला गया,मेरा कोई कमाने वाला नहीं बचा,बेटा अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे छोड़ गया है,घर भी टूटा फूटा है,सरकारी से एक आवास दिला देते तो अच्छा होता.जिसे सुन प्रमुख ने कहा कि आपको आवास दिलाने की भरपूर कोशिश करूंगा,इस अवसर पर मुख्य रूप से चूट्टू अंजुमन के सेक्रेटरी हयात अंसारी,मौलाना अजीज नुमानी, जब्बार अंसारी,आलम अंसारी,नेवरी के पूर्व उप मुखिया सह कांग्रेस मंडल अध्यक्ष नसीम अंसारी,समाज सेवी जहांगीर अंसारी,कारी मोइन अंसारी,तबरेज अंसारी सहित अनेकों लोग शामिल थे।