All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

उपनिदेशक से मिला संघ, विभाग की वादा खिलाफी दिलाया याद, अवकाश तालिका में होगा सुधार

Share the post

राज्य के प्रारंभिक (प्राथमिक एवं मध्य) विद्यालयों के लिए पृथक अवकाश तालिका जारी करने की मांग : उर्दू शिक्षक संघ

राँची, दिनांक, 28, दिसंबर 2024, झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जेसीईआरटी के उपनिदेशक बांके बिहारी सिंह से मिला। मुलाकात के दौरान श्री सिंह को जे०सी०ई०आर०टी० द्वारा जारी आदेश की याद दिलाई गई। जे० सी० ई० आर० टी० ने पत्रांक 1247, दिनांक 30/08/2024 द्वारा जारी कर कहा गया था कि वर्ष 2025 से राज्य के उर्दू विद्यालयों एवं सामान्य विद्यालयों के लिए पृथक अवकाश तालिका जारी किया जायेगा। लेकिन विभाग ने वादा खिलाफी करते हुए अपने ही आदेश का अवहेलना किया और एकीकृत अवकाश तालिका जारी कर दी गई। जिसमें गत वर्ष की गलतियों को सुधारा नहीं गया, जिस कारण दो अवकाश तीसरे शनिवार को, आठ अवकाश शुक्रवार को दे दिये गये। मालूम रहे कि प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को पूर्व से ही स्कूलों में अवकाश रहता है एवं शुक्रवार को उर्दू स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश रहता है। संघ ने उपरोक्त दोनों गलतियों को सुधारते हुए प्रारंभिक (प्राथमिक व मध्य) विद्यालयों का पृथक अवकाश तालिका जारी करने की मांग की है। संघ ने सुझाव देते हुए कहा कि यदि राज्य स्तर पर विभाग अवकाश तालिका बनाने में असमर्थ है तो पूर्व की तरह जिला को ही अवकाश तालिका बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जाए। इसके साथ ही शबे बरात और अलविदा जुम्मा (रमजान माह का अंतिम शुक्रवार) को स्थानीय अवकाश की श्रेणी से हटा कर सामान्य अवकाश की श्रेणी में रखने की अपील की गई।
संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद एवं मक़सूद जफर हादी से वार्ता के क्रम में उपनिदेशक श्री सिंह ने कहा कि तीसरे शनिवार की दो छुट्टियों को ग्रीष्मावकाश में जोड़ा जाएगा तथा उर्दू स्कूलों के शुक्रवार को पड़ने वाले आठ अवकाशों पर भी विभाग अपने स्तर से निदेशित किये जाने के लिए विचार कर रहा है।

Leave a Response