Ranchi News

आम जनता हेल्पलाइन क्वार्टर फाइनल में

Share the post

रांची : अमिताभ चौधरी मेमोरियल कैनवास बॉल वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को जीत हासिल आम जनता हेल्पलाइन की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया! हेल्पलाइन की टीम ने विल्स क्रिकेट इलेवन को पाँच विकेट से पराजित किया! टॉस जीतकर आम जनता हेल्पलाइन ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया! बल्लेबाज़ी करते हुए विल्स इलेवन 12 ओवर में 80 रन बना सकी! विनय ने सर्वाधिक रन बनाये! हेल्पलाइन के सज्जाद ने 3 विकेट और 30 रन बनाकर मैन ऑफ़ मैच बने! हेल्पलाइन टीम की शुरुआत ख़राब रही और 16 रन पर 3 विकेट गिर गए! मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों ने पारी को संभाला और 7 गेंद पहले ही मैच जीत लिया! जीत पर टीम के मैनेजर एजाज़ गद्दी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी!

Leave a Response