All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

पारस हॉस्पिटल एचइसी में निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप 15 दिसंबर को

Share the post

रांची: पारस हॉस्पिटल एचइसी में 15 दिसंबर रविवार को निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। हेल्थ कैंप एचइसी स्थित पारस हॉस्पिटल में सुबह 10 बजे से दोपहर दो तक लगेगा। हेल्थ कैंप में बीपी, आरबीएस, ईसीजी, स्पाईरोमेट्री, बीएमडी, डाइट एंड न्यूट्रीशन, डॉक्टर्स परामर्श, कटे होठ एवम तालु का इलाज आदि का निःशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी। मेगा हेल्थ कैंप में जनरल फिजिशियन, कार्डियोलॉजी, सर्जिकल आंकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रलॉजी, जनरल सर्जरी, कार्डिक सर्जरी, स्त्री रोग, डेंटल, हड्डी रोग, बाल चिकित्सा, इएनटी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, मेडिकल आंकोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, पल्मोनोलॉजी आदि अन्य विभागों के डॉक्टर मरीज को निःशुल्क परामर्श देंगे। इस कैंप में मरीजों के लिए लैब और रेडियोलॉजी पर 50% की छूट भी दी जाएगी। इस निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप में जांच करने के लिए पंजीकरण करना होगा। मरीज मोबाइल नंबर 7282010101 पर निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते है।

पारस हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने कहा कि ठंड में हार्ट, लीवर, किडनी, ब्रेन स्ट्रोक, ज्वाइंट पैन जैसे कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इस निःशुल्क हेल्थ कैंप में इन सभी बीमारियों का जांच और निःशुल्क परामर्श डॉक्टरों की ओर से दिया जाएगा। सभी लोगों को इस ठंड के मौसम में अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर करवाना चाहिए। पारस हॉस्पिटल मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहता है इस कारण समय-समय पर इस तरह का निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप लगा का आयोजन करता रहा है। इसी कड़ी में रविवार 15 दिसंबर को हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है। आम लोग इस कैंप का लाभ जरूर उठाएं।

Leave a Response