Blog

शिविर में लोगों की हुई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

Share the post

सेहत से बड़ी कोई दौलत नहीं: अनवर खान

रांची: नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आरसी मिशन स्कूल हिंदपीढ़ी रांची में अल्पसंख्यक सामाजिक संगठन के द्वारा किया गया। जिसमें 200 से ज्यादा लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं आवश्यक दवाइयां भी निशुल्क दी गई।

उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सैमफोर्ड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया। कई लोगो ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है। सैमफोर्ड हॉस्पिटल के निवरो सर्जन डॉक्टर युवराज लहरी, आंख के डाक्टर उत्पला चक्रवर्ती, जनरल फिजिशियन डाक्टर इरफान आलम, हॉस्पिटल के डेवलपर्स शाहबाज, आजनता फार्मा के मो शाहबाज ने अपनी सेवाए दी।

अल्पसंख्यक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष मो अनवर खान कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है। सेहत से बड़ी आज के समय में कोई दौलत नहीं है। आप सेहतमंद है तो सब कुछ आपका है। अनवर खान ने शिविर में सेवा दे रहे डाक्टर की टीम, आजंता फार्मा की टीम और शिविर को कामयाब बनाने वाले सभी का शुक्रिया अदा किया।

शिविर को कामयाब बनाने वालों में अनवर खान, मौलाना अंसारुल्लाह, सलाहुद्दीन फरहान, मो नसीम, मोजम्मिल महबूबी, शाहबाज हाशमी, जाफर जावेद, फरहा परवीन, मो फिरोज, रियाजउद्दीन, आसिफ बबन, फिदाउर्रहमान, मौलाना राशिद आदि है।

Leave a Response