Ranchi News

चौथा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज़

Share the post

रांची: देश के पहले शिक्षा मंत्री वा महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जन्म दिवस के अवसर पर मॉर्निग ग्रुप रांची के तत्वाधान में मेन रोड स्थित चर्च कॉम्प्लेक्स के प्रांगण में चौथा मौलाना आजाद बैडमिटन टूर्नामेंट शुरू हुआ,इस मौके पर पूर्व विधायक श्री जय प्रकाश गुप्ता और समाज सेवी श्री विजय साहू ने इस टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया इस अवसर पर आज दो प्रदर्शनी मैच खेले गए पहला मैच डॉक्टर शेरान अली और नेहाल अहमद की जोड़ी ने तीन सेटों तक चले रोमांचक मैच में कफील खान और परवेज़ खान की जोड़ी को हराया जबकि दूसरे मैच में मो मीर और नेशात अनवर की जोड़ी ने मो मिमशाद और इरशाद अहमद की जोड़ी को लगातार दो सेटों में मात देकर जीत अपने नाम किया।इससे पूर्व आज के मुख्य अतिथियों को मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष अकील उर रहमान और उपाध्यक्ष अब्दुल खालिक नन्हू ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया जबकि मुख्य मैच रेफरी नफीस अख्तर और लाइन मैन की भूमिका में अतीक अहमद कुस्सु,हसन सैफी प्रिंस,एजाज़ आलम,और यूनुस खान ने निभाई,आज के आयोजन कर्ताओं में इक़बाल अंसारी ,अब्दुल मन्नान,अब्दुल रहमान,मकबूल भाई,आदि ने मुख्य भूमिका निभाई,

Leave a Response