चकला में चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन आफ इंडिया का स्थापना दिवस मना


बच्चों में इस्लामी शिक्षा,चरित्र निर्माण और इस्लामी मूल्यों को बढ़ावा देना सीआईओ का हैं उद्देश्य: शाहिन परवीन
ओरमांझी। चकला ईद गाह कैंपस में रविवार को चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन(सीआईओ) का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से हुई। इस दौरान बच्चों के बीच कई इस्लामिक कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किए गए। कार्यक्रम जमात ए इस्लामी हिंद महिला विंग चकला यूनिट की शाहीन परवीन की देखरेख में चल रही थी।शाहिन प्रवीण ने बतायी कि जमात ए इस्लामी हिन्द का मुख्य उद्देश्य ईश्वर की इच्छा के अनुसार एक जीवन शैली को बढ़ावा देना है और यह पूरे देश में इस्लामी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए काम करता है.चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन जमात-ए-इस्लामी हिंद का एक विंग है। यह बच्चों के लिए एक संगठन है,जिसकी स्थापना बच्चों को इस्लामी शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है.जो बच्चों को बुराई से रोकती हैं.और नेकी के कामों को बढ़ावा देने में मदद करती,साथ ही बच्चों को माँ बाप टीचर का अहतराम करने,साफ सफाई रहने का पाठ सिखलाती है.जमात-ए-इस्लामी हिंद ने सितंबर 2025 में इस संगठन को लॉन्च किया था। बच्चों के लिए इस्लामी शिक्षा,चरित्र निर्माण और इस्लामी मूल्यों को बढ़ावा देना इस आर्गेनाइजेशन का मकसद है।जमात-ए-इस्लामी हिंद ने आधिकारिक तौर पर बच्चों के इस्लामिक संगठन(CIO) को लॉन्च किया है.CIO के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट भी है।








