पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय बजरंग बली की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा सह कलश यात्रा समारोह में हुए शामिल
विशेष संवाददाता
रांची/बुढ़मू। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय रविवार को बुढ़मू प्रखंड के उमेडंडा में महावीर मंडल द्वारा आयोजित श्रीमहावीर जी की प्राण-प्रतिष्ठा व कलश यात्रा समारोह में शामिल हुए।
दो दिवसीय समारोह के दौरान रविवार को बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई।
गौरतलब है कि विगत माह उमेडंडा में बजरंगबली की मंदिर में स्थापित प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया था। महावीर मंडल के सौजन्य से बजरंगबली की नई प्रतिमा मंदिर में स्थापित की गई है। दो दिवसीय समारोह का भव्य शुभारंभ रविवार को हुआ।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सहाय ने उपस्थित जनसमूह को रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि रामनवमी महापर्व आपसी भाईचारा एवं स्नेह का प्रतीक है।
उन्होंने कलश यात्रा में शामिल महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। मौके पर उन्होंने रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं दी।
इस संबंध में महावीर मंडल, बुढ़मू के सचिव मोहन जायसवाल ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
वहीं, सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
समारोह के सफल आयोजन में महावीर मंडल उमेडंडा के अध्यक्ष रतन सिंह, संरक्षक मनोज मिश्रा, महामंत्री सुनील कुमार साहू, सचिव मोहन जायसवाल, अरुण यादव, कुलदीप साहू, रमेश जायसवाल, अनिमेष मिश्रा सहित अन्य सदस्यों एवं श्रद्धालुओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।