All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

रांची में ट्रैफिक शेड, एक समान पार्किंग शुल्क और पेयजल सुविधा की मांग पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महताब आलम ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Share the post

रांची। गर्मी के बढ़ते प्रकोप और शहरी अव्यवस्थाओं के बीच आम जनता को हो रही समस्याओं को लेकर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महताब आलम ने शुक्रवार को रांची जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ट्रैफिक सिग्नल शेड, पार्किंग शुल्क में समानता और सार्वजनिक पेयजल सुविधा की मांग की गई है।

ट्रैफिक सिग्नल शेड की जरूरत
महताब आलम ने कहा कि रांची के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल के दौरान आम नागरिकों और ट्रैफिक पुलिस को धूप और बारिश में खड़ा रहना पड़ता है। इससे उन्हें काफी असुविधा होती है। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया कि प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक शेड की व्यवस्था की जाए ताकि नागरिक और कर्मी मौसम की मार से बच सकें।

पार्किंग शुल्क में समानता और सुविधा की मांग
फिरायालाल चौक से ओवरब्रिज तक पार्किंग को लेकर भी शिकायतें लगातार मिल रही हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नागरिकों को अलग-अलग शुल्क अदा करना पड़ता है, जबकि ये सभी पार्किंग स्थल रांची नगर निगम के अधीन हैं। महताब आलम ने सुझाव दिया कि सभी पार्किंग पर्चियां एक समान हों और उस पर पर्ची कटने का समय अंकित किया जाए। इसके साथ ही दो घंटे के भीतर वाहन चालक अपना वाहन किसी भी पार्किंग में खड़ा कर सकें। इससे न केवल शुल्क की अनियमितता रुकेगी, बल्कि अवैध रूप से खड़े वाहनों से जाम की समस्या भी कम होगी।

पेयजल की सुविधा की दरकार
गर्मी में राहगीरों और दुकानदारों को पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने उपायुक्त से फिरायालाल चौक से ओवरब्रिज तक सार्वजनिक प्याऊ (पेयजल स्टैंड) की स्थापना की मांग की, जिससे राहगीरों को शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके।

महताब आलम ने कहा कि यदि इन तीन समस्याओं का समाधान हो जाए, तो आम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी और रांची की व्यवस्था और भी सुचारु होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन इस पर शीघ्र संज्ञान लेगा।

Leave a Response