रांची: फैशन पॉइंट का दो दिवसीय फेस्टिव एंड वेडिंग शॉपिंग एग्जिबीशन 31 जुलाई और 1 अगस्त को होटल कैपिटल हिल में होने जा रहा है. जहाँ आप एक हीं छत के निचे आने वाले सारे पर्व त्यौहार रक्षाबंधन, तीज, दुर्गा पूजा, दिवाली के साथ साथ वेडिंग की शॉपिंग कर सकतें हैं. फैशन पॉइंट एग्जिबीशन में प्रीमियम ब्रांड और बड़े डिजाइनर्स के साथ शॉपिंग का आनंद लें. जहाँ आपको एक साथ देश भर के मशहूर डिजाइनर्स के कलेक्शन को देखने का मौका मिलेगा.
शो में एसपी ज्वेलर्स, दुबई से सेलिब्रिटी डिजाइनर ज्वेलरी मिनी ज्वेल्स मायूरी के इमिटेशन और इम्प्रेशन (डिजाइनर और मैन्युफैक्चरर ऑफ हाई स्टेटमेंट फैशन ज्वेलरी), एस एस ज्वेलर्स (फैक्ट्री आउटलेट)- जयपुर से डायमंड पोलकी ज्वेलरी, जयपुर से हीं जड़ाऊ और कुंदन मैन्युफैक्चरर, दीशा ज्वेलर्स, सूरत से सर्टिफाइड डायुमंड ज्वेलरी और कैरेट्स एंड क्राउन्स (लैब-ग्रोन डायमंड ज्वेलरी), अपराल डिजाइनर मुंबई, के अलावा दिल्ली, कोलकाता, वाराणसी, पंजाब से खास आपके लिए आ रहें हैं. इसके साथ हीं नारी कलेक्शन रियल मूंगा, चंदेरी, लिनन, कोरा, लाइट और हेवी सिल्क, महेश्वरी, साड़ी, दुपट्टा के स्पेशल कलेक्शन देख सकतें हैं. वहीं स्टालों में सूट्स, लहंगा, वेस्टर्न, इंडो वेस्टर्न, पार्टी वियर, वेडिंग कलेक्शन, किड्स वियर, होम डेकोर, डिजाइनर रखियों के कई स्टॉल उपलब्ध होंगे.मेले में प्रतिदिन विजिटर के लिए लकी ड्रॉ का आयोजन किया जा रहा है. जहां विजिटर को चांदी का सिक्का जीतने का मौका मिलेगा. इस मौक़े पर रीना अग्रवाल, प्रीति केजरीवाल, सारिका अग्रवाल और रेनू डिडवानिया मौजूद थे.