All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

थड़पखना में फैजान मुस्तफा कॉन्फ्रेंस सह जश्ने दस्तारबंदी 28 को

oplus_1048576
Share the post
oplus_1048576

पांच हुफ्फाज ए कराम को दी जाएगी उपाधि

रांची। थड़पखना मस्जिद मदरसा पंचायत समिति के द्वारा दिनांक 28 दिसंबर 2024 को फैजान मुस्तफा कॉन्फ्रेंस सह दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रात 8 बजे के बाद उर्दू प्राइमरी स्कूल मैदान( ऑर्किड हॉस्पिटल के सामने थड़पखना) में आयोजित कार्यक्रम में मदरसा के 5 बच्चों को हाफिज की उपाधि दी जाएगी। उक्त जानकारी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौलाना अशफाक, मौलाना शमीम, मो नसीम, मुश्ताक टिंकू, इबरार बबलू, आमिर सोहेल, वसीम बिट्टू ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए बहुत खुशी की बात है कि रांची कि सरजमीं पर खलीफा ऐ हुजूर मुफ्ती आजम हिंद हजरत अल्लामा अलहाज आश्शाह मोहम्मद मन्नान रजा खान तशरीफ ला रहे हैं, पिरे तरीक़त खलीफा ऐ हुजूर ताजुश्शरिया हजरत अल्लामा मुफ्ती इमरान रजा खान हजूर समनानी मियां (बरेली शरीफ़) खतीबे ज़िशान हजरत अल्लामा मुफ्ती फैज रजा खान अजहरी साहब, हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अशरफ जिलानी साहब अजहरी (राजस्थान) शहंशाहे खिताबत हज़रत अल्लामा सैयद शबाहत हुसैन साहब (संभल मुरादाबाद) साथ ही साथ हजरत अल्लामा मौलाना सैयद शागील इमाम साहब कि़बला (हैदराबाद) नकीबे आज़मे हिंदुस्तान हज़रत मौलाना कफ़ील अम्बर (कलकत्ता) शायरे इंटरनेशनल जनाब शब्बीर बरकाती साहब (गुजरात) बुलबुले बागे मदीना जनाब सेफ राजा (कानपुरी) इनके अलावा मक़ामी ओलमाऐ केराम व शोराऐ ऐजा़म भी तशरीफ ला रहे हैं ,

oplus_1048576

थड़पखना मस्जिद मदरसा पंचायत कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी आमिर सोहेल का कहना है कि रांची समेत झारखंड के आप तमामी हज़रात से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में तशरीफ़ लाऐ और ओलमा ए कराम के बयानात से अपने क़ुलुब को मोनव्वरो मोजल्ला फरमाएंI इस मौके पर कमिटी के अध्यक्ष मो नसीम, सचिव मुश्ताक अहमद टिंकू, उपाध्यक्ष इबरार खान बबलू, उप सचिव आमिर सोहेल, कोषाध्यक्ष वसीम खान, मौलाना शमीम, मौलाना अशफाक, हाफ़िज़ शादाब, हाफिज अब्दुल फैज, हाफिज हिशाम, हाजी जमील, मौलाना अब्दुस सलाम, मौलाना अब्दुल मोबिन, काजी मसूद फरीदी, कारी जान रिजवी, मौलाना गुलाम फारूक, मौलाना मो हुसैन, हाजी वहाब, मो साबिर खान समेत कई लोग थे।

Leave a Response