Saturday, July 27, 2024
Ranchi News

इलेक्ट्रिक वन एक्सप्रेस ऑटलेट का शुभारंभ

रांची: भारत में जैसे-जैसे पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी होती जा रही है, लोग विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने लगे हैं। खासकर, शहरों में कम दूरी की सिटी राइड के लिए इन इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ गया है। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए राजगढ़िया ऑटोमोटिव ने राजधानी वासियों के लिए हरमू रोड में एक इलेक्ट्रिक वाहन का शोरूम आज खोला गया। 1 हजार वर्ग फीट में फैले इस शोरूम में लोगों के बजट के अनुरूप किफायती दर पर टू व्हीलर मिल रहे हैं।

त्योहारी सीजन में चूंकि कार, स्कूटर, मोटरसाइकिल आदि की डिमांड अधिक है, तो E1 ने भी अपने नए-नए मॉडलों को एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश किया है जिसमें ई Sprinto HSS, E1 Astro Pro प्रमुख हैं। शोरूम प्रबंधक ने प्रेस वार्ता में बताया की दिवाली में आप भी अगर किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर घर लाना चाहते हैं, तो ELECTRIC ONE में 75,000 (Ex Showroom) रुपये तक की कीमत पर इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएगा। जो आज की युवा पीढ़ी को काफी पसंद आ रहा है। विभिन्न फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक वन में ग्राहकों को एक ही छत के नीचे बहुत विकल्प मिल जायेंगे। इस मौके पर शालिग्राम राजगढ़िया, संजय राजगढ़िया, सुभाष राजगढ़िया, संदीप राजगढ़िया, संचित राजगढ़िया, रिषभ राजगढ़िया समेत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Response