BlogRanchi Jharkhand

कांके क्षेत्र के जुलूस ईद मिलादुन्नबी प्रशासन के निगरानी में संपन्न

Share the post

आज दिनांक 28/09/2023 को खान मोहल्ला कांके रोड स्थित खलीफा टॉवर के प्रांगण में ख़ान स्ट्रीट यूथ कमिटी के द्वारा जुलूस ईद मिलादुन्नबी में चल रहे कांके और उसके आसपास के क्षेत्र से निकलने वाले सभी जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। कमिटी के पधाधिकारी गण के साथ प्रशासन का पूर्ण सहयोग भी प्राप्त रहा। और इसी कारण कमिटी के पदाधिकारी गण ने कांके थाना से आए पदाधिकारी जनाब एम मोनाजिर इमाम और उनके सहयोगी को शाल भेंट कर स्वागत किया। सबसे खास बात यह रही के कांके रोड से गुजरने वाले सभी गाड़ियों को रोकइस पानी और खाने पीने की चीजों को बांटते नज़र आए। मौके पर जनाब सैयद खुर्शीद अख़्तर, जावेद खान अध्यक्ष, एम हफीजुद्दीन अंसारी, एम मासूम ख़ान, जनाब एम सरफराज अहमद, प्रोफेसर अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Response