All India NewsJharkhand News

सऊदी अरब में दिखा ईद का चांद, भारत में अब इस दिन मनाई जाएगी ईद

Share the post

सऊदी में 30 को, भारत में 31 मार्च को होगी ईद

आदिल रशीद संवाददाता

आज यानी 29 मार्च को सऊदी अरब में ईद का चांद नजर आने का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब खत्म हुआ और सऊदी में आखिरकार ईद का चांद नजर आ गया है. सऊदी अरब में अब 30 मार्च को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी.

माह-ए-रमजान के मुकम्मल होने पर ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि रमजान के महीने में रोजे रखने और इबादत में मशगूल रहने पर ईद अल्लाह की तरफ से रोजेदारों के लिए एक रिवॉर्ड (तोहफा) होता है. इस समय दुनियाभर के मुसलमानों की निगाहें आसमान पर टिकी हुई हैं और इसकी वजह है ईद का चांद.

हर साल सऊदी अरब में भारत से एक दिन पहले ईद मनाई जाती है. आज यानी 29 मार्च को सऊदी अरब में ईद का चांद नजर आने आने का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब खत्म हुआ और आखिरकार ईद का चांद नजर आ गया. आइए आपका कंफ्यूजन दूर करते हुए बताते हैं भारत में चांद दिखने की टाइमिंग क्या है और यहां ईद किस दिन मनाई जाएगी.

Leave a Response