नाजिमे आला के आवास में ईद मीलादुन्नबी हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया
रांची:- 16 सितम्बर को जहां हर तरफ ईद मीलादुन्नबी की धूम रही वहीं झारखणड के जाने माने प्रसिद्य स्कॉलर एदार ए शरीया झारखणड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के डोरणडा रांची स्थित आवास में पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के यौमे पैदाश के पाक अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुवे 15 सितम्बर की रात मीलादुन्नबी की महफिल हुवी और विषेश फातेहा खानी हुवी तो 16 सितम्बर ईद मीलादुन्नबी का जश्न हर्षो उल्लास के साथ सपरिवार ने मना कर समाज, राज्य व देश हित में दुवा की गई इस अवसर पर नाजिमे आला ने कहा कि हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के यौमे विलादत के पाक अवसर पर
ईद मीलादुन्नबी का जश्न मनाना तमाम पैगम्बर और विश्व कल्याण के दयालु नबी हजरत मुहम्मद रसुलुल्लाह की सुन्नत है चुंकी ईद मीलादुन्नबी दोनों ईदों से अफजल व सर्वपरी है आप ने विश्व में शांति और सदभाव स्थापित किया, इस अवसर पर हाजी नसीमुद्दीन कादरी अबुल उलाई, मुख्या जाकिर अख्तर, गुडविल मिशन स्कुल के डाईरेक्टर दाउद आलम, अजमईन अंसारी, रिमशा फातमी, रामिश कुदसी, काशफा बजमी, जिकरा, साजिद रजा, शहजादा अजमत, एजाज अहमद और परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे!