16 सितंबर दिन सोमवार को रांची में निकलेगा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
जुलूस में बड़ी गाड़ी, दूसरे देश का झंडा, कोई अलग नारा, बैनर पोस्टर पर अपना फोटो लगाने पर प्रतिबंध रहेगा
सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमिटी ने जुलूस का रूट तय किया
रांची: इस्लामी मरकज हिंदपीढ़ी रांची में एदारा ए शरिया झारखंड की सरपरस्ती में सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी ने प्रेस कांफ्रेंस की। जिस में एदारा ए शरिया झारखंड के नाजिम आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, कमिटी के अध्यक्ष मौलाना ताजुद्दीन, कारी अय्यूब, मुफ्ती जमील, मुफ्ती आकिब, मौलाना शमशाद, महासचिव अकील उर रहमान, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना आबिद रजा, कारी शौकत, कारी तालिब, मौलाना इरफान आदि थे। प्रेस कांफ्रेंस में कहा की ईद मिलादुन्नबी पर कोई भी बैनर पोस्टर में अपना फोटो, संस्था का फोटो नहीं लगाएंगे। जुलूस में दूसरे देश का झंडा लेकर नही चलेंगे। सिर्फ इस्लामिक झंडा होगा। जुलूस में डीजे, बड़ी गाड़ी, कोई अलग नारा नहीं नगायेंगे। हर हाल में कमिटी का गाइडलाइन मानना होगा। जुलूस दिन के 11 बजे निकलेगा। सभी जुलूस अपने तय रूट से होते हुए डोरंडा मजार पहुंचेगा। ईद मिलादुन्नबी पूरे आस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ रांची के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जुलूस निकाला जाएगा। शहरी क्षेत्र एवं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से जुलूस निकल कर अपने अपने क्षेत्रों से सुबह 7 से 8 बजे के बीच अपने निर्धारित मार्गा से होते हुए 10:30 बजे दीन में कर्बला चौक पहुंचेगी। कांटाटोली मौलाना आजाद कॉलोनी, इलाही बख्श कॉलोनी, गढ़ाटोली, रमजान कॉलोनी, कुरैशी मोहल्ला कांटाटोली, कांटाटोली चौक, रजा कॉलोनी के सारे जुलूस कांटाटोली चौक होते हुए नया टोली पथलकुदवा चौक पहुंचेगी। मोरहाबादी एदलहातू बरियातू का जुलूस अपने निर्धारित मार्ग करमटोली न्युक्लियस मॉल होते हुए थड़पखना मस्जिद के पास पहुंचेगी। थडपखना एवं लालपुर के जुलूस इस जुलूस को शामिल कर लालपूर चौक होते हुए बढ़ईटोली संतअन्ना स्कूल गली होते हुए पुरुलिया रोड से गुजर कर पथलकुदवा चर्च लेन होते हुए पथलकुदवा चौक पहुंच कर संयुक्त रूप से सभी जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से गुजर कर आजाद बस्ती गुदड़ी चौक कर्बला टैंक रोड होते हुए कर्बला चौक पहुंचेगी। ज्ञात हो कि पथलकुदवा मिल्लत कॉलोनी हड़गड़ी रोड, इस्लाम नगर, फूल बगान, आजाद बस्ती, गुदड़ी कुरैशी मोहल्ला, गुदड़ी चौक नाजिर अली लेन बलदेव सहाय लेन काली स्थान रोड.चि तिया मोहल्ला के सारे जुलूस उक्त जुलूस में शामिल रहेंगे। ग्रामीण क्षत्रों के जुलूस जिसमे कोंगे, चंदवे, ओयना, भीठा, जयपुर कांके रोड, पंडरा, के जुलूस अपने निर्धारित स्थान से दो पहिया एवं चार पहिया छोटे वाहनों में सवार होकर सर्कुलर रोड ,नियु किलयर माल जेल रोड होते हुए थड़पखना के जुलूस में शामिल होकर निर्धारित मार्ग से पथलकुदवा होते हुए कर्बला चौक पहुचेगी पुंदाग का जुलूस इलाही नगर, डीपाटोली के जुलूस को साथ लेकर अरगोड़ा चौक अशोक नगर होते हुए कडरू पहुंचेगी। एवं कडरू के जुलूस में भामिल होकर होटल रेडीशन बुलू होते हुए सुजाता मैन रोड इकरा मिस्जद आकर वहां के जुलूस में भामिल होगी।
पहाड़ी टोला, गाड़ी खाना हरमू आदि का जुलूस पुरानी राँची कुम्हार टोली लेक रोड होते अंजुमन प्लाजा उर्दू लायब्रेरी मेन रोड पहुँच कर आने वाले जुलूस में शामिल हो जायेगी व इकरा मस्जिद के पास पहुंचेगी। हिन्दपीढ़ी इस्लामी मरकज के जुलूस के साथ मोजाहिद नगर, नेजाम नगर, लाह फैक्ट्री रोड. कुर्बान चौक, ग्वाला टोली का जुलूस मस्जिदे औलिया होते हुए हिन्दपीढी के सारे जुलूस इस्लामी मरकज के जुलूस के साथ मिलकर अपने निर्धारित मार्ग से मंटू चौक राईन मस्जिद होते हुए तेवारी स्ट्रीट से निकल कर अंजुमन प्लाजा, डॉ० फतेहउल्लाह रोड होते हुए विकांत | चौक पहुंच कर कर्बला चौक की तरफ से आने वाले सारे जुलूस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से चर्च रोड, ओल्ड टैक्सी स्टैण्ड डेली मार्केट उर्दू लाईब्रेरी अंजूमन प्लाजा होते हुए एकरा मस्जिद चौक पहुंचेगी। एकरा मस्जिद चौक के पास ओलमा ए कराम (धर्मगुरू) के द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब के जिवनी पर संबोधन (तकरीर) के बाद वहां से सारे जुलूस संयुक्त रूप से सैनिक बाजार, सुजाता चौक, ओवर ब्रिज, राजेन्द्र चौक, भीम राव अम्बेडकर चौक, युनूस चौक डोरण्डा उर्दू लाईब्रेरी डोरण्डा जैन मंदिर, इजीनियरिंग भवन रोड, नेपाल हाउस होते हुए रेसालदार बाबा मजार पर पहुंचेगी एवं बाद नमाज जोहर (समय 2 से 3 बजे दोपहर) में ओलमा ए कराम धर्मगुरू) के द्वारा एंव विभिन्न धर्मों के प्रमुख प्रतिनिधियों के संबोधन के बाद सलातो सलाम एवं सामूहिक दुआ (प्राथना) के बाद जुलूस का समापन होगा।