आपसी एकता एवं भाईचारे के साथ ईद मीलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाए -उपायुक्त रांची
उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिंहा की अध्यक्षता में विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारियों क्रमश:सिटी एस पी राजकुमार मेहता, एडीएम विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, एसडीएम उत्कर्ष कुमार,डीएसपी सिटी रमन सर , एनडीसी रांची,नगर निगम के पदाधिकारी, थाना प्रभारी लोअर बाजार दयानन्द कुमार, हिन्दपीढ़ी थाना प्रभारी, डेली मार्केट थाना प्रभारी की उपस्थिति में एदारा ए शरीया झारखंड एवं सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के प्रमुख पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक उपायुक्त रांची के सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें
एदारा ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी,सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी, महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो. इसलाम के संयुक्त नेतृत्व में कमिटी की ओर से उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिंहा एवं एवं वरीय पदाधिकारियों कोआगामी 16 सितम्बर 2024 को रांची के तमाम ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निकाले जाने वाले जुलूसे मोहम्मदी पर विस्तार से चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में जुलूसे मोहम्मदी निकाले जाने वाले पूर्व से निर्धारित रुट की चर्चा की गई है एवं उक्त अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सफाई, पेय जल की व्यवस्था, चलंत शौचालय, बिजली की व्यवस्था के साथ- साथ पुलिस प्रशासन की व्यवस्था एवं प्रशासनिक स्तर पर सहयोग का अनुरोध किया गया है। उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिंहा ने सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के पदाधिकारियों की बातों को गम्भीरता से सुना एवं हर सम्भव प्रशासनिक स्तर पर जुलूसे मोहम्मदी को आपसी भाईचारे के साथ सफल बनाने हेतू अपने पूर्ण सहयोग देने की बात कही । उन्हें अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक पर्व त्योहारों को रांची के तमाम लोग आपस में मिलजुल कर मनाते चले आ रहे हैं और रांची सदा अमन का एक अदभुत मिसाल रहा है अत: आपसी भाईचारे की कड़ी को मजबूत रखते हुए इसे बरकरार रखना है एवं पूरे हर्षोल्लास के साथ आपसी एकता एवं भाईचारा कायम रखते हुए एतिहासिक रूप से जुलूसे मोहम्मदी को सफल बनाना है। बैठक में एदारा- ए – शरीया झारखंड के नाजिमे आला
मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी,महासचिव अकीलुर्रहमान,प्रवक्ता मो. इसलाम, मौलाना मसूद फरीदी(शहर काजी),अंजुमन इस्लामिया नूरिया के अध्यक्ष हाजी सऊद आलम,श्री महावीर मंडल रांची के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह यादव,मो. परवेज आलम , मो. नौशाद, मो. अब्दुल्लाह, जसीम हसन,महबूब आलम, जमील गद्दी, मो. जफर, बुलंद अख्तर, मो. काजिम, मो. कलीम,मो. मोईन ,सागर कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अकीलुर्रहमान- महासचिव 9835130183
मो. इसलाम- प्रवक्ता
7903259771