Saturday, October 5, 2024
Ranchi News

डॉक्टर शेरान अली और अब्दुल खालिक नन्हू बने विजेता

रांची: रोमांच और सांसे रोक देने वाले महा मुकाबले में आज डॉक्टर शेरान अली और अब्दुल खालिक नन्हू की जोड़ी ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में मो मीर और यूनुस खान की जोड़ी को हरा कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया ,मॉर्निंग ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित चौथा मौलाना आजाद बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल चर्च कॉम्प्लेक्स के प्रांगण में सुबह सात बजे से खेला गया जहां सबसे पहले तीसरे स्थान के लिए मो मिम्शाद और इरशाद की जोड़ी ने कफील खान और एजाज आलम की जोड़ी को सीधे सेटों में हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया

इस मौके पर आज के मुख्य अतिथि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरकांत,विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक जय प्रकाश गुप्ता,विजय साहू ने विजेता खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी देते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि मॉर्निंग ग्रुप के इस अभियान को जिसमे बच्चों से लेकर पचासी साल के बुजुर्ग को खेल से सेहत बनाओ और तंदुरुस्त रहो के पैगाम को पूरे झारखंड में पहुंचने की जरूरत है,आज के मैच में जूनियर खिलाड़ियों को मेडल ,ट्रॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया,वहीं तमाम खिलाड़ियों को मेडल ,ट्रॉफी और टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया बेस्ट डिसिप्लिन एवार्ड मो नसीम अख्तर को दिया गया इसके पूर्व आज के मुख्य अतिथियों को मुख्य सरप्रस्त हाजी हलीमुद्दीन, अध्यक्छ


अकील उर रहमान, समी आजाद,मो इकबाल,नफीस अख्तर अब्दुल मन्नान,मो जमील मौलाना तहजीउबुल हसन, बुके,शॉल और मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोख्तार गद्दी,फ़ायज़ गद्दी शामिल हुए
कार्यक्रम को सफल बनाने में हसन सैफी प्रिंस,मो परवेज़,अब्दुल रहमान, हाजी सरफुल भाई, एजाज आलम,अहमद,निशात पपु,मुस्तकिम आलम,मंजर मुजीबी,अतीक अहमद कुसु,सुहैल सईद,आदि ने अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम में सभी अतिथीयों का स्वागत संयुक्त रूप से मुख्य सरप्रस्त हाजी हलीमुद्दीन ,अध्यक्छ अकील उर रहमान ने किया संचालन नेहाल अहमद ने किया।

Leave a Response