Jharkhand News

डॉक्टर सईद अंसारी बने हेल्थकेयर प्रोवाइडर झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष

Share the post

रांची। डॉक्टर सईद अंसारी हेल्थ केयर प्रोवाइडर के झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष बने। सोमवार को हेल्थ केयर प्रोवाइडर के चौथे एजीएम में सर्व समिति से डॉक्टर अंसारी का चुनाव किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी अरुण कुमार सिंह ने उन्हें नियुक्ति पत्र सोपा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभागीय सचिव ने कहा कि अस्पताल की जो मुख्य समस्या आयुष्मान से संबंधित है। उसके लिए सरकार और हेल्थ केयर प्रोवाइडर को लेकर एक कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाई जाएगी जिसमें इस तरह की समस्याओं का निदान किया जाएगा ।जिसकी बैठक हर माह होगी। साथी उन्होंने कहा कि क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में सुधार के लिए विधानसभा समिति के पास फाइल भेजी गई है। जिस पर जल्द निर्णय हो जाएगा। वहीं डॉक्टर सईद अंसारी ने कहा की मुझे जो जिम्मेदारी आपलोगो ने सौंपी है उसपर मैं खरा उतरने का जी तोड़ प्रयास करूंगा। साथ ही आप सब ने जो मुझ पर विश्वास किया उसके लिए सभी का शुक्रिया। एजीएम को डॉ योगेश गंभीर, डॉ अजय सिंह डॉ काजल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनंत सहाय एवं डॉ शंभू ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजेश ने दिया। मौके पर दीपक कुमार, डॉक्टर शाहबाज आलम, डॉक्टर यूके पांडे, डॉक्टर संजय रॉय, डॉक्टर रानी, डॉक्टर राजेश कुमार, डॉक्टर एम आलम, डॉक्टर आर एन राज, डॉक्टर लाल मांझी, डॉक्टर पीके गुप्ता, डॉक्टर एन एन पांडे, डॉक्टर काजल, डॉक्टर एस, डॉक्टर एम आजाद, अन्य गणमान्य डॉक्टर उपस्थित थे

Leave a Response