Ranchi News

मांडर/ इफ्तार पार्टी में शामिल हुए डॉ परमेश्वर भगत

Share the post

“रमजान का महीना गुनाहों से छुटकारा का महीना है और ईद इंसानियत, दरिया दिली, आपसी प्रेम, भाईचारा, सौहार्द एवं शांति का त्यौहार है” : डॉ परमेश्वर भगत

29वीं रमजान के मौके पर ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष जनाब शमीम अख्तर आजाद एवं अंजुमन इस्लामिया मुरमा के द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में शामिल हुए उप विकास आयुक्त डॉ परमेश्वर भगत ने कहा कि रमजान का महीना गरीब-गुरबो एवं बेबस लाचार लोगों को सहयोग करने का महीना है, बरकत का महीना है, इबादत का महीना है और गुनाहों से छुटकारा पाने का महीना है। इस महीने में मुस्लिम धर्मावलंबी दिनभर रोजा रखते हैं और शाम में आफतारी करते हैं सदका और फितरा देकर गरीब और मजलूमों की सेवा करते हैं उन्हें भी खुशी मनाने का मौका देते हैं रमजान और ईद इंसानियत का पैगाम देता है।

और हमें यह संदेश देता है कि जिस गरीब के यहां खाने के लिए अनाज नहीं है पहनने के लिए कपड़ा नहीं है ,इलाज के लिए दवा, पैसे नहीं है तो उनका जीवन स्तर किस तरह परेशानी हाल में बीतता होगा, हम लोग सिर्फ कल्पना कर सकते हैं लेकिन रमजान का महीना उसे मुर्त रूप देकर उन अभावों की पूर्ति करने का प्रयास करता है। चांद दिखने के बाद ईदगाह में खुशी-खुशी सभी मुस्लिम भाई ईद की नमाज अदा करने जाते हैं जहां अमीरी- गरीबी, गोरा-कला, और उच्च- नीच का भेदभाव सब मिट जाता है सभी एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं एवं खुशियां मनाते हैं। इफ्तार दावत में रांची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के सदर जनाब शमीम अख्तर आजाद, अंजुमन इस्लामिया मांडर प्रखंड के सदर जनाब नुरुल्लाह हबीब नदवी ,मुड़मा पंचायत के मुखिया बंधन उरांव जी ,जिला परिषद प्रतिनिधि जगराम उरांव जी ,पूर्व मुखिया शंभू महली,बिरसा उरांव, घीनू उरांव,

सिद्दिक अंसारी,हाजी हसमुद्दीन, मौलाना मजहर, हाजी मंजूर अंसारी, तौफिक अंसारी, प्रो नफर अली, मौलाना रफीक, मुर्तेजा अंसारी, हाजी हनीफ, हाजी अमानत, शीन अख्तर, एनामुल हक, वसीम अख्तर, सुलेमान अंसारी, गफ्फार अंसारी, सफीउल मजीद, साहिल अख्तर, इमरान अंसारी, मंसूर अंसारी, साजिद अंसारी, एसरारुल हक, नईम अंसारी, सज्जाद अंसारी, मुमताज अंसारी, फिरदौस साहब, बारीक अंसारी, आरिफ अंसारी, सहाबुद्दीन अंसारी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Response