दिव्यांगों के लिए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सह शैक्षणिक भृमण कार्यक्रम आयोजित


ओरमांझी(मोहसीनआलम)-सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिब्यांग बच्चोँ क़ा जिला स्तरीय खेलखुद प्रतियोगिता सह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम क़ा आयोजन मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना रांची समावेशी शिक्षा अंतर्गत चकला मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक रांची शामिल हुए, कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखा करके किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच म्यूजिकल चेयर रेस,दौड़,चित्रकला, बॉल थोरो के खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया,खेलकूद प्रतियोगिता के उपरांत बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए बिरसा जैविक उद्यान घूमने शिक्षक पहुंचे, प्रोग्राम में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा,इस प्रतियोगिता में जिला स्तर के सभी प्रखंड स्तर से चयनित 6 छात्रों को इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया था. मालूम हो कि प्रखंड स्तर पर दिव्यांग बच्चों का प्रतियोगिता आयोजित किया गया था, जिसमें चयनित छात्रों को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल कराया गया था।
