सहारा इंडिया सहित अन्य ननबैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे की भुगतान के लिए मुख्यमंत्री को मांग-पत्र भेजा
झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच- नगड़ी, रांची के तत्वाधान में बाजारटांड़ से सैकड़ो जमाकर्ताओं ने बांदे उरांव व आनंद साहू के संयुक्त नेतृत्व में खून पसीने का जमा पैसे की शुद सहित जल्द भुगतान केंद्र व राज्य सरकार को करना होगा, मेहनत का जमा पैसा भुगतान नहीं करने वाली सरकार की खैर नहीं, जल्द भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी तेज करो, जैसे जोशपूर्ण नारे के साथ जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जल्द भुगतान करने के लिए मांग-पत्र प्रतिनिधिमंडल द्वारा सहारा इंडिया सहित दर्जनों ननबैंकिंग कंपनियों में लोगों के जमा पैसे की जल्द भुगतान की मांग के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक सूत्रीय मांग-पत्र भेजी गई है। प्रखंड मुख्यालय में आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा है कि सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है । यही कारण है कि खून पसीने के सहारा इंडिया सहित दर्जनों ननबैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे की भुगतान के लिए किसी तरह का कोई पहल सरकार नहीं कर रही है, लेकिन झारखंड नवनिर्माण दल चुप नहीं बैठेगी । ननबैंकिंग कंपनियों में पैसे जमा करने वाले हमारे गरीब, मजदूर, किसान, महिलाएं और दुकानदारों के पैसे की भुगतान के लिए जोरदार आंदोलन गांव से लेकर रांची होते हुए देश की राजधानी दिल्ली तक किया जाएगा । श्री सिंह ने भुगतान की मांग को लेकर 11 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री के समक्ष रांची में होनेवाली कार्यक्रम में नगड़ी प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों को रांची जाने की तैयारी करने की अपील की है । झारखंड आंदोलनकारी सह थर्ड फ्रंट के कोषाध्यक्ष अब्दुल खालिक ने कहा है कि मेहनत के जमा पैसा दिलाने के लिए झारखंड नवनिर्माण दल द्वारा जो आंदोलन चलाई जा रही है उसे और मजबूत किया जाएगा। इस मौके पर दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश उरांव ने कहा कि सरकार सहारा इंडिया सहित अन्य ननबैंकिंग कंपनियों को बचाने का काम कर रही है जिसका दल पर्दाफाश करेगी।
जुलूस प्रदर्शन कार्यक्रम में मांगा उरांव, बसंत बडाईक, रामलखन साहू, बिगु खालखो, नीरज सिंह, मनोज तिर्की, सुरेंद्र नायक, कयूम अंसारी, पुष्पा उरांव, गीता पांडे, किरण उरांव, मंजू देवी, गीता कुजूर के अलावे सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे ।