Ranchi News

एसएसपी से मिला झारखंड क़ुरैश कॉन्फ्रेंस का प्रतिनिधिमंडल

Share the post

 

रांची: क़ुरैश कॉन्फ्रेंस(रजिस्टर्ड) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष हाजी बिलाल कुरेशी के नेतृत्व में झारखंड क़ुरैश कॉन्फ्रेंस का एक प्रतिनिधिमंडल रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर से उनके ऑफिस में मिला। एवं पगड़ी, बुके, शॉल देकर उनको सम्मानित किया। साथ ही कांफ्रेंस की विशेष बैठक में अनुमति प्रदान करने पर शुक्रिया अदा किया। हाजी बिलाल कुरैशी ने कहा की अब हमारी टीम राज्य के विकास कार्यों के साथ काम करेगी। ताकि समाज के साथ राज्य और देश का भी विकास हो। हम राष्ट्रीय कमिटी का भी शुक्रिया अदा करते हैं। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से झारखंड क़ुरैश कॉन्फ्रेंस( रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष हाजी बिलाल कुरेशी, उपाध्यक्ष हाजी तौफीक क़ुरैशी पप्पू, जमीअतुल क़ुरैश पंचायत आज़ाद बस्ती राँची के अध्यक्ष आज़ाद क़ुरैशी , सचिव बॉबी क़ुरैशी ,समाजसेवी नजीबुल्लाह खान ,नौशाद क़ुरैशी शामिल हैं।

Leave a Response