Saturday, October 5, 2024
Blog

सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी की बैठक में अकीदत के साथ जुलूस मोहम्मदी निकाले जाने का निर्णय

रांची : सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के तत्वाधान में हिन्दपीढ़ी स्थित इस्लामी मरकज में हजरत मौलाना अलकमा शिबली की सरपरस्ती व सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष डा. ताजुद्दीन रिजवी की अधयक्षता में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें रांची के तमाम उलेमा के साथ साथ अनेक तंजीम, एदारे, खानकाह, पंचायत, मदरसे


के प्रमख प्रतिनिधि के साथ साथ विभिन्न मस्जिदों के इमाम व पदाधिकारीगण बठक में मुख्य रूप से भाग लिए। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चांद नजर आने के बाद इसी माह के चांद की 12 तारीख को याने 16 या 17 सितम्बर को ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर पूरे अकीदत व एहतराम के साथ रांची में जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाएगा जिसका नेतृत्व विभिन्न क्षेत्र के उलेमा ए कराम हजरात करेंगे। बैठक में आपसी एकता व भाईचारे पर बल देते हुए वक्ताओं ने पूरे राज्य एवं देश में अमन का पैगाम देते ए पूरे जोशो खरोश व अकीदत तथा आपसी सौहार्द के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाले जाने का फैसला लिया। जुलूस की सफलता के लिए जन सम्पर्क अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया

जिसमें डा. ताजुद्दीन रिजवी,मौलाना मसूद फरीदी, कारी अय्यूब,मौलाना शादाब मंजर, मौलाना आबिद हुसैन,मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, महबूब आलम, अकीलुर्रहमान,मो. सलाउद्दीन,जमील गद्दी, अख्तर हुसैन गद्दी हाजी सऊद आलम के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान ने किया। बैठक में एदारा ए शरीया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी,सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी, मौलाना मो. आबिद, मौलाना मसूद फरीदी, मौलाना शेर मोहम्मद कादरी, कारी अय्यूब,

मौलाना अब्दुल सलाम,सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान,प्रवक्ता मो. इसलाम, मौलाना नेजामुद्दीन, हाफिज जावेद, हाफिज आकिब रजा , मौलाना नूरुल हसन फैजी, मौलाना मो. फारूक, मौलाना इरफान सादिक, मौलाना शादाब मंजर, मो. शोएब, महबूब आलम, जमील गद्दी, मो. शफीक, रिजवान मोजीबी,सऊद आलम, मो. इश्तेयाक, मो. सलीम, मोईन अख्तर, मो. समीउल्लाह, मो. कय्यूम, शमीम खान, मो. नईम , एजाज अहमद, इरफान रजा, मो. फहीम,

मो.नईम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत तेलावते कलाम पाक से की गई एवं सलातो सलाम के बाद सामूहिक दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
उक्त आशय की जानकारी सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो. इसलाम ने संयुक्त रूप से दी।

Leave a Response