विश्व युवा कौशल दिवस पर इलेक्ट्रिकल टूल किटों का वितरण किया-डीबीएल


बोकारो : विश्व युवा कौशल दिवस पर, आज बोकारो स्थित अपने दीक्षा – डालमिया इंस्टीट्यूट ऑफ नॉलेज एंड स्किल हार्नेसिंग केंद्रों पर अपने प्रशिक्षुओं को इलेक्ट्रिकल टूल किट वितरित किए। श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया फाउंडेशन के उदार सहयोग से, डीबीएफ ने इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट कोर्स के अपने स्व-रोजगार वाले प्रशिक्षुओं को इलेक्ट्रिकल ट्रेड में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए 25 इलेक्ट्रिकल टूल किट प्रदान किए।
टूल किट का वितरण श्री सुधांशु कुमार, महाप्रबंधक बीएसएल व सदस्य दीक्षा समिति और श्री प्रिय रंजन, यूनिट हेड जेसीडब्ल्यू, सीईओ श्री अशोक कुमार गुप्ता-कंपनी द्वारा अन्य गणमान्य व्यक्तियों में व आगंतुकों की उपस्थिति में किया गया। और कहा ये किट केवल उपकरण नहीं हैं बल्कि आशा का प्रतीक हैं कि ये टूलकिट प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार और उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करेंगी।
