कोर्ट कंपाउंड नमाज गाह में दावत ए इफ्तार का आयोजन


देश राज्य की खुशहाली अमन व सलामती और भाईचारा की दुआ मांगी गई
रांची: आज दिनांक 27 मार्च 2025 को कोर्ट कंपाउंड नमाज गाह में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दावत इफ्तार का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में सभी समाज के बड़े-बुजूर्ग,और नौजवान व अधिवक्तगणों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। और देश राज्य की खुशहाली अमन व सलामती और भाईचारा की दुआ मांगी।

जिसमें मुख्य रूप से नमाजगाह के अध्यक्ष अजहर खान पप्पू, सचिव कयूम अहमद, शाह फैसल, आफताब आलम, शमीम अख्तर, नदीम अहमद, रिंकू खान, अधिवक्ता मुमताज खान, अधिवक्ता हिमायु रशीदी, अधिवक्ता मो शमीम, तौहीद आलम, जया खान, वली साहब, परवेज अहमद, सोनू, सोहेल, रियाज अहमद, शमशाद, इत्यादि सैकड़ो की संख्या में रोजेदार उपस्थित हुए। मगरिब की अजान मो रिंकू ने दी। जिसे सुनकर रोजादरों ने इफ्तार किया।

देश दुनिया और राज्य की खुशहाली, तरक्की और आपसी भाईचारगी, हिंदू मुस्लिम एकता की दुआ मांगी गई। आयोजनकर्ता में अजहर खान पप्पू, अधिवक्ता मो सादिक, शाह फैसल परवेज आलम, अधिवक्ता अली हसन, असलम, सुलतान खान,अली रजा, सैयद शाहिद हुसैन, नदीमुद्दीन, सरफराज खान, अधिवक्ता मो अरशद, मो सलमान, समेत दर्जनों अधिवक्ता शामिल हुए।

