मदरसा अनवारूल उलूम कसमिया का जलसा ए दस्तारबंदी 4 अक्टूबर को
रांची: राजधानी रांची के मशहूर व मकबूल मदरसा मदरसा अनवारूल उलूम कासमिया नूर नगर निजाम नगर हिंदपीढ़ी रांची का चौथा जलसा ए दस्तारबंदी 4 अक्टूबर को होने जा रहा है। जिसकी तैयारी को लेकर आज मदरसा के प्रिंसिपल हाफिज साद अहमद और सीनियर शिक्षक हजरत मौलाना शौकत ने प्रेस को बताया कि जलसा ए दस्तारबंदी की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। जलसे की अध्यक्षता इमारत शरिया रांची के क़ाज़ी ए शरीयत हजरत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी करेंगे और संचालन हजरत मौलाना मुफ्ती अबू दाऊद करेंगे। जलसे में बतौर मुख्य अतिथि हजरत मौलाना मुफ्ती अशरफ अब्बास शिक्षक अदब दारुल उलूम देवबंद होंगे। वक्ता में मुफ्ती वशी अहमद क़ाज़ी इमारत ए शरिया पटना होंगे। साथ ही हजरत मौलाना डॉक्टर तल्हा नदवी खतीब मक्का मस्जिद, हजरत मौलाना जावेद अख्तर नदवी इमाम बड़ी मस्जिद होंगे। जब के शायर इस्लाम जमशेद जोहर और हाजी हाफिज अबुल कलाम इमाम छोटी मस्जिद होंगे। हाफिज साद और मौलाना शौकत ने बताया के मदरसा अनवारूल उलूम कासमिया का यह चौथा जलसा ए दस्तारबंदी होगा। जिसमें 20 हुफ्फाज कराम को हाफिज की डिग्री दी जाएगी, उनके सारों पर दस्तार फजीलत बांधी जाएगी। यह जलसा 4 अक्टूबर को बाद नमाज ईशा शुरू होगी। आप तमाम हजरात से शिरकत की अपील है। जलसे की सरपरस्ती हाजी शौकत करेंगे।