ओरमांझी के ईरबा में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण की बैठक
देश के संविधान को मिटाने वाले भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है: उमेर खान
ओरमांझी (मोहसीन आलम ): ओरमांझी के ईरबा स्थित हिरात मैरेज हॉल में शनिवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण की बैठक की हुई, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अल्पसंख्य मोर्चा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष शमीम अख्तर ने की जबकि बैठक का अगवाई इरबा यूथ कमिटी के अध्यक्ष हुमायूं उर्फ नईम अंसारी ने किया। वहीं सभा का संचालन जाकिर अंसारी एवं तौहीद अंसारी ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी उमेंर खान उपस्थित रहे। बैठक में कांग्रेस पार्टी के रांची लोकसभा की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को जिताने पर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि उमेर खान ने कहा कि देश के गद्दी पर बैठे पीएम मोदी को गद्दी से हटाना है और इंडिया गठबंधन को जिताना है क्योंकि अगर मोदी सरकार आ गई तो देश संकट में आ जाएगा, संविधान को छेड़छाड़ करने के जो प्रयास किया जा रहा है उसमें वह सफल हो जायेंगे। जो देश को जोड़ने और मोहब्बत की बातें करें वेशे सरकार को जीतने की प्रयास करना चाहिए, वहीं उन्होंने अपने लोगों का वोट प्रतिशत बढ़ाने की बातें कहीं,कार्यक्रम का संचालन जाकिर अंसारी और तौहिद आलम ने किया। वही इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मंजूर अंसारी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनवर अहमद अंसारी,प्रदेश अल्पसंख्यक महामंत्री अख्तर अली, महानगर अध्यक्ष हुसैन खान,प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर एम तौसीफ, उप प्रमुख रिजवान अंसारी,विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी,ऑल झारखंड एकता मंच के सदर अशफाक खान, सचिव मुंतजिर अहमद रजा, इरबा सदर इम्तियाज ओहदार, वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी, अताउल्लाह अंसारी, कांके मंडल अध्यक्ष नसीम अंसारी,अतहर ईमाम, मिन्हाज आलम, खालिक खान, अनवारूल अंसारी जहाँगीर अंसारी, इस्माईल अंसारी,अब्दुश सलाम, सरफराज शहीदी,रूहुल अमिन सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।