All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

“कांग्रेस ने दिया रिम्स,अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मैं झारखंड को रिम्स 2 की सौगात दे रहा हूँ” – डॉ. इरफान अंसारी

Share the post

“मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दी गई जिम्मेदारी हर हाल में पूरी कर दिखाऊंगा” – डॉ. इरफान अंसारी

“झारखंड की स्वास्थ्य सेवा को पूरी तरह बदलकर ही दम लूंगा” – डॉ. इरफान अंसारी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रिम्स का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के दिए कड़े निर्देश


स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज रांची के रिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी विभागों का जायजा लिया और अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री जी ने साफ तौर पर कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री जी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए जो रोडमैप तैयार किया गया है, उसका सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी का सपना है कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई पर ले जाया जाए। मैं इसे पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। कल ही मुख्यमंत्री जी से लंबी वार्ता हुई थी, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्हीं निर्देशों के तहत आज रिम्स का निरीक्षण किया गया।”

निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने कई अहम घोषणाएं करते हुए कहा कि10 साल से पुराने सभी चिकित्सा उपकरण बदले जाएंगे।जल्द ही सेंट्रल लैब की शुरुआत की जाएगी।आईसीयू और इमरजेंसी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 100 नए बेड्स चालू करने की प्रक्रिया शुरू होगी। संबंधित विभाग ने इसे दो महीने के भीतर पूरा करने का आश्वासन दिया।मरीजों की स्थिति नियंत्रण में होने पर उन्हें संबंधित जिलों में स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि रिम्स पर अतिरिक्त भार न पड़े।

मंत्री जी ने कहा कि रिम्स 2 परियोजना, जिसकी लागत 1078 करोड़ रुपये है, को स्वीकृति मिल गई है। यह झारखंड के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने रिम्स दिया था, और अब हमारी सरकार झारखंड की जनता को रिम्स 2 दे रही है। इससे मरीजों को अत्याधुनिक और बेहतर इलाज मिलेगा और रिम्स पर भार कम होगा।”

आगे मंत्री डॉ. अंसारी ने घोषणा की कि रिम्स परिसर में निर्माणाधीन क्षेत्रीय नेत्र संस्थान फरवरी 2025 तक शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, “सभी विभागों के ओपीडी और जांच की सुविधा एक ही भवन में उपलब्ध होगी। साथ ही, अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाए जाएंगे, और पुराने उपकरणों को हटाया जाएगा। जरूरत के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जाएगी।”

आगे मंत्री जी ने कहा, “मैं स्वयं एक डॉक्टर हूं और मेरा कर्तव्य है कि झारखंड की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से बदलकर ही दम लूंगा।” उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि अस्पताल प्रबंधन को दुरुस्त कर मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मंत्री जी ने कहा कि उनकी समीक्षा बैठक फिलहाल स्थगित है। समीक्षा बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी।

मौके पर विधायक सुरेश बैठा, स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स डायरेक्टर, रिम्स सुपरीटेंडेंट सहित विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Response