रांची। इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने सोमवार को जनसंपर्क अभियान के क्रम में झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद मांगा।
मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने अधिवक्ताओं से सुश्री सहाय को समर्थन देने की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनय सिन्हा दीपू,
वरिष्ठ अधिवक्ता रितु कुमार, अभय शंकर दयाल, रवि शंकर दयाल, प्रभात कुमार, एके कश्यप, मुख्तार खान, एके त्रिपाठी, उमाशंकर सिंह, रिसिता सिंह सहित अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
अधिवक्ताओं ने सुश्री सहाय की जीत के प्रति आश्वस्त करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।