All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

पुलिस उप-महानिरीक्षक (कार्मिक) मो.नौशाद सर की अधयक्षता में अनुकम्पा समिति की बैठक

Share the post

पुलिस उप-महानिरीक्षक(कार्मिक) मो.नौशाद सर की अधयक्षता में अनुकम्पा समिति की बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक मे मृतक पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों के कुल 86 आश्रितों को नियुक्ति पत्र आज दिनांक 26/11/2024 को पुलिस उप-महानिरीक्षक (कार्मिक )मो. नौशाद सर के द्रारा निर्गत किया गया। जो काफी दिनों से लंबित था। झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रतिमंडल में महामंत्री मो.महताब आलम एवं सयुंक्त सचिव-सह-कोषाध्यक्ष रंजन कुमार मौजूद थे। झारखंड पुलिस एसोसिएशन के तरफ से पुलिस मुख्यालय के सभी पदाधिकारियों को तहे दिल से धन्यवाद।। झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय राँची।*

Leave a Response