चकला मध्य विद्यालय में बाल संसदों कि हुई बैठक,स्कूल नहीं आने वाले छात्रों से करेंगे मुलाक़ात
बाल संसद गांव घर में चलाएंगे सफाई अभियान
ओरमांझी(मोहसीनआलम):राजकीयकृत मध्य विद्यालय चकला में गुरुवार क़ो बाल संसद की बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता बाल संसद के प्रधानमंत्री नेहा कुमारी ने की। बैठक में उपस्थित सभी बाल संसद के सदस्यों ने कहा कि पर्व त्यौहार के छुट्टी के बाद विद्यालय खुलने पर उपस्थिति काफी कम हो जाता है। हम सभी को इस पर ध्यान देना होगा और जो हमारे सहपाठी नहीं आते हैं उनके अभिभावकों से संपर्क कर नियमित रूप से स्कूल भेजने का आग्रह करेंगे। साथ ही बाल सदस्यों ने कहा कि अभी बरसात का मौसम है इसे देखते हुए विद्यालय परिसर व आसपास तथा अपने अपने गांव घर में भी हम सभी लोग सफाई अभियान चलाएंगे।
और लोगों को जागरूक करेंगे। बैठक का संचालन चन्दन कुमार ने किया। बैठक में राधिका कुमारी,अंकित पाहन, वर्षा कुमारी,चन्दन कुमार,ओम पाण्डेय, खुशबू कुमारी,रिया कुमारी, सत्यम कुमार, मो,जैद अंसारी ,आनन्द मुंडा,अंजलि कुमारी आकांक्षा कुमारी, शांतनु टोप्पो,सुमन कुमारी , रानी कुमारी, राजनंदनी कुमारी सहित कई बाल संसद के सदस्य उपस्थित थे।