आफाक एकेडमी में इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा


रांची: शहर के हिंदपीढ़ी स्थित आफाक एकेडमी स्कूल में आज दिनांक 1 मार्च 2025 को बच्चों के बीच एक दिवसीय शिक्षा, तरबियती, दिनी, बेदारी इसलाह क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता सीईओ(चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन) समिति के डॉक्टर खालिद सज्जाद, मतलूब अहमद, सोहेल अख्तर, नाजिया की देखरेख में आयोजन किया गया। आफाक एकेडमी में पढ़ रहे बच्चों ने इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में कुरान ए पाक की तिलावत और हदीस एवं इस्लाम धर्म से संबंधित सवाल पूछे गये, जिसमें एकेडमी के बच्चों ने जवाब दिया।

आफाक एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर महताब अंसारी ने कहा कि इस्लामिक क्विज़ कंपटीशन का मकसद छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाना और उनकी संस्कृति के प्रति लगाव को बढ़ाना होता है। क्विज़ एक तरह का खेल या दिमागी कसरत है। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल में नर्सरी से दसवीं तक की पढ़ाई होती है। इस प्रतियोगिता में क्लास एक से आठ तक के छात्राओं ने भाग लिया। कामयाब होने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्रिंसिपल अंजुम आशफी, वाइस प्रिंसिपल आशिया परवीन, आमना प्रवीण, निषात परवीन, अंजुम परवीन, निखत परवीन, जैनब परवीन, नौशीन परवीन, समेत स्कूल परिवार के सभी लोग उपस्थित थे।

