गूंगा नाला उच्च स्तरीय पुल का मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन व विधायक राजेश कच्छप ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
पुल बन जाने से सैकड़ो गांव जुड़ जायेंगे :राजेश कच्छप
अनगड़ा:अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र के बोंगाई बेड़ा में शुक्रवार क़ो झारखण्ड सरकार के पथ निर्माण विभाग झारखण्ड राज्य राजमार्ग प्राधिकार द्वारा स्वीकृत द्वारा हाहे-राहे पथ में अवस्थित गुंगा नाला पर उच्चस्तरीय सेतु का निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया, शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक राजेश कच्छप पहुंचे, गूंगा नाला उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का विधायक राजेश राजेश कच्छप ने भूमि पूजन कर विधिवत शिलान्यास किया.
दो पहर में रांची से इस पुल का ऑनलाइन शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था.जहाँ भूमि पूजन आदिवासी रीति रिवाज से पारंपरिक तरीके किया गया,शिलन्यास कार्यक्रम में विधायक राजेश कच्छप का महिलाओं पुरुषों ने स्वागत भव्य तरीके से किया,भूमि पूजन के उपरांत समारोह का आयोजन किया गया,जहां विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि इस पुल के निर्माण हो जाने से सैकड़ो गांव जुड़ जाएंगे, पुल का ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी,जिसका संज्ञान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मैंने दिया, जिन्होंने पुल निर्माण की स्वीकृति देकर अनगड़ा,सिल्ली,ओरमांझी,नामक़ोम सहित दर्जनों प्रखंड के लोगों को बड़ी सौगात देने का काम किया है, वहीं उन्होंने कहा कि मैं जनता के लिए समर्पित हूं, मैं जनता के हर सुख दुख में खड़ा रहता हूं, जनता का जो विश्वास हम पर है मैं पूरा खरा उतरने का काम करता हूं. वहीं अन्य वक्ताओं ने भी पुल निर्माण के महत्व को बताते हुए कहा कि इससे लोगों को काफी फायदा होगा,मालूम हो कि खिजरी विधायक राजेश कच्छप के अथक प्रयास एवं अनुशंसा से झारखण्ड सरकार के पथ निर्माण विभाग झारखण्ड राज्य राजमार्ग प्राधिकार द्वारा स्वीकृत अनगड़ा प्रखंड का यह उच्च स्तरीय-हाहे-राहे पथ में अवस्थित गुंगा नाला पर उच्चस्तरीय सेतु का निर्माण कार्य होना हैं,जिसकी लम्बाई 1.077 कि.मी.व लागत 112.11 करोड़ का होगा,
मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुंडा,अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव,उप प्रमुख जयपाल हजाम,रब्बानी अंसारी, मिन्हाज अंसारी,सरपंच शीला देवी,एतवा उरांव,साकिर अंसारी,छोटेलाल महतो,जितेंद्र महतो,सचिन नायक, युनूस अंसारी, फाल्गुनी शाही मुंडा, शिवदास गोस्वामी, शांति देवी,अब्बास अंसारी, सरिता तिर्की, रोहित नायक, सिद्दीकी अंसारी आदि शामिल थे।