Jharkhand News

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स में बड़ागाई के बीमार मरीज इम्तियाज अंसारी से मिले

Share the post

डॉक्टर को इम्तियाज अंसारी के इलाज में कोताही नहीं करने की दी नसीहत

रांची(मोहसीनआलम):बड़ागाई के इम्तियाज़ अंसारी का इलाज रांची के रिम्स हॉस्पिटल में चल रहा है,जिससे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को मिलेऔर इम्तियाज अंसारी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए,डॉक्टर से कहा कि इलाज में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए,मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चतरा के लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह से मिलने पहुंचे थे, चतरा के सांसद का रिम्स में इलाज चल रहा है,


इसी क्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के संयुक्त सचिव महताब अंसारी के कहने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इम्तियाज अंसारी से मुलाकात कर हाल-चाल जाना,और परिजनों को भरोसा दिया कि बेहतर इलाज होगा,मौके पर महताब अंसारी ने बताया कि रिम्स के डॉक्टर हेमंत नारायण की देखरेख में इम्तियाज अंसारी का हार्ट का ऑपरेशन हुआ है,ऑपरेशन के बाद इम्तियाज अंसारी की स्थिति काफी बेहतर है, झारखंड सरकार मरीजों के इलाज में काफी सहयोग कर रही है. झारखंड सरकार इलाज के लिए खर्च भी उठा रही है, हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद रिम्स की स्थिति में सुधार हुई है.इस अवसर पर रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री,वार्ड 4 की वार्ड पार्षद हुशन आरा महताब अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Response